डीएनए हिंदी: अक्सर लोग ये जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि उनकी शादी कब और किससे होगी. हों भी क्यों न आखिर ये आपके जीवन का सबसे अहम और खूबसूरत पड़ाव जो है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. हम आपको बताएंगे कि नाम शास्त्र के अनुसार, भविष्य में आपकी शादी किससे होगी या किस अक्षर के साथ योग उत्तम है. 

क्या कहते हैं शास्त्र?

  • नाम शास्त्र के अनुसार, यदि आपका नाम A, T, P, K, L अक्षर से शुरू है तो आपकी शादी P और K नाम की लड़की से हो सकती है. बता दें कि इन अक्षरों वाले लोगों को दूसरे लोगों के साथ घूलने-मिलने में काफी समय लगता है. 
  • वहीं अगर आपका नाम B, M, J, V, Y अक्षर से शुरू होता है तो आपकी शादी का योग R अक्षर से बन सकता है. ये लोग स्वास्थ्य को लेकर उतार-चढ़ाव का सामना करते रहते हैं. हालांकि संतान प्राप्ति के बाद इनका जीवन सही दिशा में चलने लगता है.
  • जिन लोगों के नाम D, N, G, R, E, S अक्षर से शुरू होता है उनकी शादी का योग k नाम से शुरू होने वाली लड़कियों से बन सकता है. ऐसे लोग अपने जीवनसाथी को हमेशा खुश रखते हैं. साथ ही इनकी आर्थिक स्थिति भी काफी मजबूत होती है. ये अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं.
  • तो वहीं H, C, Q, O, Z अक्षर वाले लोगों की शादी M और L नाम की लड़कियों से हो सकती है. ये लोग भी स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव महसूस करते हैं लेकिन ऐसे लोग अपनी आर्थिक स्थिति को काफी बेहतर बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें- Shani Gochar 2022: 4 दिन बाद बदलने वाली है देश की हालत, इन राशि वालों होगी बल्‍ले-बल्‍ले!

ये भी पढ़ें- Vastu Tips: किचन से लेकर बाथरूम तक इन नियमों का ख्याल रखना बेहद जरूरी, गलतियां कर सकती हैं भारी नुकसान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें

Url Title
With which letter will your spouse name start Marriage Horoscope and Astrology Prediction
Short Title
किस अक्षर से शुरू होगा आपके जीवनसाथी का नाम? Name Astrology से जानें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
नाम शास्त्र
Date updated
Date published
Home Title

किस अक्षर से शुरू होगा आपके जीवनसाथी का नाम? Name Astrology से जानें