Ashadha Month 2024: हिंदी कैलेंडर के चौथे महीने आषाढ़ की शुरुआत होने वाली है. व्रत-त्यौहार (Ashadha Vrat Tyohar) के लिहाज से यह महीना बहुत ही खास है. इस महीने में भगवान जगन्नाथ यात्रा निकाली जाएगी और गुरु पूर्णिमा भी इसी महीने में है. 22 जून 2024 को आषाढ़ महीने की शुरुआत हो रही है. 21 जुलाई 2024 को इस महीने का समापन होगा. इस महीने केदौरान कई नियमों का भी पालन करना चाहिए. चलिए आपको आषाढ़ के व्रत-त्योहार की लिस्ट (Ashadha Month Festival Calendar) और इस महीने में क्या करना चाहिए. इस बारे में बताते हैं.
आषाढ़ माह 2024 व्रत-त्योहार लिस्ट
रविवार, 23 जून 2024, आषाढ़ माह प्रारंभ
मंगलवार, 25 जून 2024, कृष्णपिंगल संकष्टी चतुर्थी व्रत
शुक्रवार, 28 जून 2024, कालाष्टमी व्रत
मंगलवार, 02 जुलाई 2024, योगिनी एकादशी व्रत
बुधवार, 03 जुलाई 2024, प्रदोष व्रत
गुरुवार, 04 जुलाई 2024, मासिक शिवरात्रि व्रत
शुक्रवार, 05 जुलाई 2024, आषाढ़ अमावस्या व्रत, आषाढ़ गुप्त नवरात्रि प्रारंभ
मां कामाख्या मंदिर में शनिवार से लगेगा अंबुबाची मेला, VIP दर्शनों पर लगी 10 दिनों की रोक
रविवार, 07 जुलाई 2024, जगन्नाथ रथ यात्रा
मंगलवार, 09 जुलाई 2024, विनायक चतुर्थी व्रत
गुरुवार, 11 जुलाई 2024, स्कंद षष्ठी व्रत
रविवार, 14 जुलाई 2024, मासिक दुर्गाष्टमी, कर्क संक्रांति
बुधवार, 17 जुलाई 2024, देवशयनी एकादशी, गौरी व्रत प्रारंभ
शुक्रवार, 18 जुलाई 2024, प्रदोष व्रत
रविवार, 21 जुलाई 2024, गुरु पूर्णिमा, आषाढ़ पूर्णिमा व्रत
आषाढ़ में इन बातों का रखे ध्यान
- इस महीने में सूर्योदय से पहले जागकर सूर्य को जल अर्पित करें.
- जरूरतमंद लोगों को अनाज, कपड़े और जरूरत की चीजों का दान करें.
- इस महीने में तीर्थयात्रा करने से भी अधिक पुण्य मिलता है.
- आषाढ़ में दान, यज्ञ, व्रत, देव पूजा, पितृ पूजा करने से अधिक लाभ मिलता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
इस दिन से हो रही आषाढ़ माह की शुरुआत? पड़ रहे हैं ये खास व्रत-त्योहार