डीएनए हिंदी: इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) के हिसाब से दो ईद (Eid) मनाई जाती है. पूरे विश्व में मीठी ईद यानी ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं ईद उल फितर के 70 दिन बाद ईद उल अजाह यानी बकरीद मनाई जाती है. हालांकि दोनों त्योहार ही इस्लाम समुदाय में धूमधाम से मनाया जाता है. दोनों त्योहारों में काफी अंतर है लेकिन सामाजिक रूप से एक जैसे हैं. क्योंकि दोनों में ही अल्लाह को शुक्रिया अदा किया जाता है.

eid

क्या होती है मीठी ईद (Eid ul Fitr) 

मीठी ईद पर लोग सभी को ईदी देते हैं और खूब खुशी से इस दिन को मनाते हैं. कहते हैं जंग ए बदर खत्म होने के बाद पैंगबर मोहम्मद ने ईद उ फितर का जश्न मनाया था. इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से इसे हिजरी सन भी कहते हैं. इसके मुताबिक चांद की चाल के आधार पर रमजान का महीना आता है.

कैलेंडर के मुताबिक साल का 9वां महीना रमजान के लिए तय होता है. जिसमें 29 दिन के रोजे रखे जाते हैं और चांद रात के बाद ईद मनाई जाती है. इस दिन बहुत जश्न का माहौल होता है. इस दिन हर कोई एक दूसरे को मीठी चीजें खिलाते हैं और फितरा भी देते हैं. सेवई और खुरमा भी बनता है. 

यह भी पढ़ें- हज यात्रा का इतिहास क्या है, हज यात्रा के बारे में जानिए सब कुछ

बकरीद क्या है (Eid ul Adha)

बकरीद को कुर्बानी का दिन कहते हैं. इस दिन कुछ नियमों का पालन किया जाता है. कहते हैं इसकी शुरुआत हजरत इब्राहिम से हुई थी. कहा जाता है कि अल्लाह ने इब्राहिम कसे खास चीज की कुर्बानी मांगी थी और उन्होंने बिना सोचे समझे बेटे की कुर्बानी दे दी थी लेकिन उस वक्त अपनी आंखें बंद रखी थी.जब आंखें खोली तो देखा कि एक जानवर की बली दी गई. उसके बाद से ही बकरीद के दिन कुर्बानी दी जाती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
What is the difference between Mithi Eid and Bakrid
Short Title
Bakrid 2022: मीठी ईद और बकरीद में क्या है अंतर, पढ़ें इस आर्टिकल में
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Eid 2022
Date updated
Date published
Home Title

Bakrid 2022: मीठी ईद और बकरीद में क्या है अंतर, क्यों एक में बंटती है मिठाई, दूसरे में कुर्बानी ?