डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, कई ऐसे रत्न और धातुएं है जिन्हें धारण करने से लोगों को कुंडली के ग्रहों दोषों और रोगों से मुक्ति मिलती है और भाग्य में वृद्धि होती है. दरअसल, रत्न और धातु को धारण (Ratna Or Dhatu) करने से संबंधित ग्रह मजबूत होते हैं और इसका प्रभाव जातक पर पड़ता है.

आज हम आपको सोना (Gold Astrology) पहनने के बारे में बताने वाले हैं. सोना एक बहुत ही मूल्यवान वस्तु है. वैसे तो अधिकांश लोग सोने की अंगूठी और चेन पहनते ही हैं. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में सोने को बृहस्पति ग्रह से संबंधित बताया गया है. सोने (Gold Astrology) को पहनने से व्यक्ति को धन की प्राप्ति होती है और उसके जीवन में सुख शांति आती है. हालांकि सोना पहनने के कई नियम होते हैं अगर इन्हें नजरअंदाज किया जाए तो आपको दुष्प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है. 

इन लग्न जातकों के लिए शुभ होता है सोना पहनना (Wearing Gold Auspicious For These Zodiacs)
सोना धारण करना मेष, कर्क और धनु राशि जातकों के लिए शुभ होता है. हालांकि शरीर के अलग-अलग हिस्सों में सोना पहनने से जातक को अलग-अलग प्रभाव का सामना करना पड़ता है. हाथ में सोना पहनने से गुरु तीसरे भाव में होता है. मेष, कन्या, सिंह और धनु जातकों के लिए सोना पहनना शुभ होता है इससे आपको कर्जे से मुक्ति मिलती है और कमाई के नए रास्ते आपके लिए खुल जाते हैं. गले में सोना पहनने से गुरु ग्रह कुंडली के लग्न भाव को प्रभावित करता है. 

यह भी पढ़ें - कल है साल की पहली मौनी अमावस्या, जानें स्नान-दान लेकर शुभ मूहूर्त और महत्व तक सब

इन राशि जातकों के लिए अशुभ होता है सोना पहनना (Wearing Gold Inauspicious For These Zodiacs)
सोना पहनना बहुत ही शुभ माना जाता है लेकिन रत्न शास्त्र के अनुसार, कई राशियों के लिए सोना पहनना अशुभ होता है. वृषभ, मिथुन, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों को गलती से भी सोना नहीं पहनना चाहिए. ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है. तुला और मकर राशि जातकों को भी कम मात्रा में सोना धारण करना चाहिए. 

शनि संबंधित व्यापारी सोना पहनने से बचें
जो लोग लोहे या कोयले का व्यापार करते हैं उन्हें सोना धारण नहीं करना चाहिए. कोयला और लोहा दोनों ही शनि से संबंधित होते हैं. ऐसा भी माना जाता है कि शनि देव का गुरु ग्रह से अच्छा संबंध नहीं है. ऐसे में आपको व्यापार में घाटा हो सकता है. कुंडली में गुरु और शनि की स्थिति को खराब होने की स्थिति में भी सोना पहनने से परहेज करना चाहिए. 

यह भी पढ़ें - Shanichari Amavasya: शनिचरी अमावस्या पर कर लें ये उपाय, घर में आने वाली आपदा और कष्ट से मिलेगी मुक्ति

इस अंगूली में पहने सोने की अंगूठी
सोने की अंगूठी को बांए हाथ में पहनना अशुभ माना जाता है. सोने की अंगूठी को दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में पुखराज रत्न के साथ धारण करना चाहिए. अगर आप तर्जनी अंगुली में सोने की अंगूठी पहनते हैं तो इससे एकाग्रता बढ़ती है और राजयोग बनता है. अनामिका अंगुली में अगुंठी पहनने से संतान सुख की प्राप्ति होती है और कनिष्ठ में पहनने से सर्दी-जुकाम और सांस की बीमारी दूर होती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
wearing gold not good for Taurus, Gemini, Scorpio Aquarius auspicious or inauspicious According to astrology
Short Title
सोना पहनना आपके लिए शुभ है या अशुभ, जान लें तभी करें धारण वरना होगा बड़ा नुकसान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gold Astrology: सोना पहनना आपके लिए शुभ है या अशुभ
Caption

Gold Astrology: सोना पहनना आपके लिए शुभ है या अशुभ

Date updated
Date published
Home Title

सोना पहनना आपके लिए शुभ है या अशुभ, जान लें तभी करें धारण वरना होगा बड़ा नुकसान