चंद्र नीच का होने से जातक बेहद इमोशनल और छोटी-छोटी बातों पर शोक मनाने वाला होता है. जन्मकुंडली में चंद्र किसी ग्रह से पीड़ित हो तो यह व्यक्ति को मानसिक रोग और डिप्रेशन देता है। आइए जानते हैं चंद्र ग्रह को मजबूत बनाने के लिए क्या उपाय करने चाहिए.
हर ग्रह का जातक के ऊपर कोई न कोई प्रभाव होता है. कुंडली में ग्रह की स्थिति कमजोर हो तो जातक को कष्ट मिलता है और मजबूत हो तो ग्रह की ताकत मिलती है. हर ग्रह अपना जातक के जीवन पर डालता है. चंद्र ग्रह को वैदिक ज्योतिष में मन का कारक माना गया है इसलिए अगर चंद्र कमजोर होता है तो जातक के मन पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है. कुंडली में चंद्रमा की स्थिति सही न हो तो व्यक्ति को कई तरह की मानसिक समस्याओं और डिप्रेशन का सामना करना पड़ता है. 

यह भी पढ़ें: Sawan Somvar Vrat 2022: कब से शुरू होगा सावन का महीना? कितने सोमवार व्रत होंगे इस बार

चंद्रमा कमजोर होने के नुकसान (Side Effects Of Moon Weekness)
वैदिक ज्योतिष के अनुसार जन्मकुंडली में पीड़ित और अशुभ चंद्रमा के कारण व्यक्ति को मानसिक पीड़ा होती है. उसे रात में नींद नहीं आती है और भय लगा रहता है. साथ ही व्यक्ति की स्मृति कमज़ोर हो जाती है और उसे डिप्रेशन की समस्या होती है. साथ ही जातक की मां को किसी न किसी प्रकार की दिक्कत बनी रहती है. 
चंद्र कमजोर होने की निशानी (Week Moon Sign)
चंद्रमा अगर कुंडली में नीच का है तो आपको पानी से डर लगेगा. मन में अवसाद के कारण कई बार सुसाइड के ख्याल भी आते है. वहीं चंद्रमा कुंडली में अशुभ होने से खांसी-जुकाम, अस्थमा, सांस या फेफड़ों से संबंधित बीमारियां परेशान करती हैं. वहीं एकाग्रता की कमी, नींद न आना और दिमाग को विचलित करने वाली सभी समस्याओं की वजह भी चंद्र का अशुभ होना ही है.

यह भी पढ़ें: Shani Dev Gochar: जुलाई में शनिदेव मकर राशि में करेंगे गोचर, 3 राशियों की बढ़ेगी टेंशन

पीड़ित चंद्रमा के लिए करें ये उपाय
रुद्राभिषेक करें : महादेव की पूजा के साथ ही रुद्राभिषेक करना चाहिए. हर सोमवार महादेव का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक करें, शिव चालीसा का पाठ करें. ऐसा करने से चंद्र मजबूत होता है और मानसिक शांति मिलती है.
रोज करें चरण स्पर्श : सुबह उठकर नियमित रूप से मां के चरण स्पर्श करने, उनकी सेवा करने और उन्हें प्रसन्न रखने से चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है.
इस विधि से करें Moon Worship
चंद्रमा को मजबूत बनाने के लिए चांदी के लोटे में जल लेकर उसमें थोड़ा सा गंगाजल, दूध, चावल और शक्कर मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिए. इसके साथ ही प्रत्येक पूर्णिमा पर व्रत करके चंद्रमा का पूजन करना चाहिए. ऐसा करने से चंद्रमा का नकारात्मक प्रभाव दूर होता है.

इन Mantra का करें जाप
ऊं सों सोमाय नम:।
ऊं श्रां श्रीं श्रौं स: चन्द्रमसे नम:
ऊं श्रीं श्रीं चन्द्रमसे नम:
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
weak moon in horoscope is reason for mental illness-depression
Short Title
चंद्रमा के कमजोर होने से जातक होता है इमोशनल
Article Type
Language
Hindi
Tags Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कुंडली में कमजोर तो चंद्रमा होता है मानसिक रोग का कारण, ऐसे बनाएं मजबूत
Caption

कुंडली में कमजोर तो चंद्रमा होता है मानसिक रोग का कारण, ऐसे बनाएं मजबूत

Date updated
Date published
Home Title

Week Chandra Problem: कुंडली में कमजोर चंद्रमा होता है मानसिक रोग का कारण, ऐसे बनाएं मजबूत