डीएनए हिंदीः वास्तु दोष अगर घर में हो तो इससे पूरा परिवार प्रभावित होता है. घर में नकारात्मकता, बीमारियां, कलह की भरमार हो सकती हैं. वास्तु में नल से पानी टपकना भी गंभीर दोष माना गया है. 

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार से चलिए जानें कि नल से टपकता पानी किस तरह के दोष पैदा करता है और इससे क्या नुकसान होते हैं. वह बताती हैं कि वास्तु में बेकार बहता पानी घर में नकारात्मकता को पैदा करता है. इसके साथ ही बेवजह बहता पानी फिजूल खर्च का कारण बनता है.

 माथे पर लाल तिलक लगाना बढ़ा सकता है संकट अगर कुंडली में भारी है ये ग्रह

पानी का टपकना या बहते रहना देता है ये संकेत
बहता हुआ बेकार का पानी धन की हानि का संकेत होता है. रसोई में नल का टपकना बिल्कुल भी शुभ नहीं होता क्योंकि रसोई में आग्नि का वास होता है. ऐसे में पानी और आग का मिलना व्यक्ति के जीवन में कुछ न कुछ मुसीबत लाता है. ये बीमारी पर खर्च का भी संकेत देता है. 

नाेटः इसलिए जब भी घर में कही पानी टपक रहा हो उसे तुरंत ठीक करा दें अन्यथा पूरा परिवार इस वास्तु दोष से प्रभावित होगा.

Lucky Stone: किस्मत दे रही धोखा तो पहन लें ये सफेद जरकन, झोली में आ गिरेंगे धन और ऐश्वर्य

जान लें घर में पानी की टंकी की दिशा क्या होनी चाहिए
ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार बताती हैं कि घर में पानी की टंकी उत्तर- पूर्व दिशा में होनी चाहिए.  ऐसा करने से व्यक्ति के जीवन में आर्थिक संपन्नता आती है. दक्षिण पश्चिम दिशा में भूलकर भी पानी की टंकी नहीं रखनी चाहिए क्योंकि ऐसा करने से व्यक्ति कर्ज में डूबता जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Water leakage in kitchen bathroom sign of health money loss vastu dosh releted to pani
Short Title
घर में नल से टपक रहा पानी तो समझ लें मंडरा रहा ये खतरा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
घर में नल से टपक रहा पानी तो समझ लें मंडरा रहा ये खतरा, वास्तु में माना गया है इसे भारी दोष 
Caption

घर में नल से टपक रहा पानी तो समझ लें मंडरा रहा ये खतरा

Date updated
Date published
Home Title

Vastu Tips: घर में नल से टपक रहा पानी तो समझ लें मंडरा रहा ये खतरा, वास्तु में है ये भारी दोष