डीएनए हिंदीः वृषभ राशि में जन्म लेने वाले जातकों के लिए नया साल यानी 2023 करियर, नौकरी, व्यवसाय, आर्थिक स्थिति और धन के लिहाज से कुछ खास होने वाला है. वहीं,  शिक्षा की स्थिति, प्रेम जीवन और उसमें आने वाले उतार-चढ़ाव, वैवाहिक जीवन तथा स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण विषयों से जुड़ी पूरी जानकारी चलिए जान लें. वैदिक ज्योतिष पर आधारित यह विशेष वार्षिक वृषभ राशिफल जान लें.

वृषभ राशिफल 2023 (Vrishabh Rashifal 2023) के अनुसार इस वर्ष जिन महत्वपूर्ण ग्रहों का गोचर सर्वाधिक महत्व रखेगा उनमें शनि महाराज 17 जनवरी को अपनी मकर राशि से बाहर निकलकर अपने ही आधिपत्य वाली कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे और यह आपके दशम भाव को विशेष रूप से प्रभावित करेंगे. देव गुरु कहलाने वाले बृहस्पति महाराज 22 अप्रैल को अपनी स्वराशि मीन से निकलकर अपनी मित्र राशि मेष में प्रवेश करेंगे और आपके द्वादश भाव को विशेष रूप से सक्रिय करेंगे. इस प्रकार वर्ष 2023 के दौरान बृहस्पति और शनि का विशेष गोचरीय प्रभाव आपके द्वादश भाव की मेष राशि पर पड़ेगा. वर्ष की अंतिम तिमाही के दौरान 30 अक्टूबर को राहु और केतु क्रमशः मीन और कन्या राशि में गोचर करेंगे और वह भी आपके एकादश और पंचम भाव में जायेंगे. इसके अतिरिक्त अन्य सभी ग्रहों का गोचर भी वर्ष 2023 में अलग-अलग समय पर होगा. इस प्रकार ये सभी ग्रह आपके अलग-अलग भावों को प्रभावित करेंगे तथा अपनी स्थिति के अनुसार शुभाशुभ परिणाम प्रदान करें.

 

 इस वर्ष वृषभ राशि के जातकों के जीवन में कई महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिलेंगे और वह अपने जीवन के कई क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करते हुए देखे जा सकेंगे. लेकिन कुछ ऐसे विशेष क्षेत्र भी होंगे, जिन पर उन्हें विशेष ध्यान देना होगा क्योंकि इस वर्ष उन क्षेत्रों में कुछ कमी रहेगी और वहां आपकी राशि के जातकों को अपना पूरा जोर लगाना होगा. वर्ष की शुरुआत में आप कुछ मानसिक तनाव महसूस करेंगे और आपकी निर्णय लेने की क्षमता कुछ समय के लिए प्रभावित रहेगी. इस दौरान आपके ऊपर काम का दबाव और अपने आसपास की परिस्थितियों का बड़ा गहरा प्रभाव पड़ेगा और यह समय बहुत महत्वपूर्ण इसलिए भी रहेगा क्योंकि ऐसी संभावना भी है कि इस दौरान आप विदेश प्रवास पर जाएं. ऐसी प्रबल संभावना है कि इस दौरान आप किसी दूसरे देश में रह रहे हों अथवा यात्रा कर रहे हों. वर्ष 2023 के शुरुआती दिनों में आपके कुछ राज बाहर निकल कर आ सकते हैं जिनके बाहर आने से आपको थोड़ा झटका तो लगेगा और ऐसे में, मानसिक तनाव का बढ़ना स्वाभाविक होगा. इसलिए इस दौरान अपने स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखें और मानसिक तनाव को स्वयं पर हावी ना होने दें. आपको आर्थिक तौर पर इस समय में अच्छे परिणाम मिलने की आशा करनी चाहिए. यह समय आप को रचनात्मक भी बनाएगा और काफी मेहनत भी कराएगा. वर्ष पर्यंत शनि महाराज की कृपा दशम भाव पर होने से आपको इस वर्ष बहुत मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन यह मेहनत आपको एक सही व्यक्ति बनाएगी और जीवन में सफलता के रास्ते पर ले जाएगी. इस वर्ष कुछ विशेष और लंबी यात्राओं के योग बनेंगे. आपको गंगा जैसी पवित्र नदियों में स्नान करने का शुभ अवसर प्राप्त होगा. वर्ष की शुरुआती तिमाही धन की मजबूती प्रदान करेगी और आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाएगी लेकिन दूसरी तिमाही के दौरान आपको अपनी आर्थिक स्थिति पर विशेष ध्यान देना होगा. तदुपरांत तीसरी तिमाही आर्थिक रूप से अनुकूलता देने वाली प्रतीत होती है.

वर्ष 2023 अपनी पहली तिमाही में शिक्षा और व्यापार जगत से जुड़े वृषभ राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ परिणाम जारी करेगा और आपको लंबी यात्राओं का सुख भी प्राप्त होगा. इससे आपके व्यापार के योग प्रबल होंगे और आप आर्थिक रूप से मजबूती हासिल करने में कामयाब रहेंगे. पारिवारिक जीवन भी तनाव से बाहर रहेगा और धीरे-धीरे आपकी मानसिक चेतना का विकास होगा.

वर्ष के शुरुआती तिमाही में ही अविवाहित जातकों के विवाह के सुंदर संयोग बनेंगे और आपको नए-नए रिश्ते प्राप्त होंगे. इसके अतिरिक्त कई चीजों में सुधार देखने को मिलेगा और परिस्थितियां आपको अपने पक्ष में दिखाई देने लगेंगी. परिवार का सहयोग पूरी तरह से आपके पक्ष में नजर आएगा.

वर्ष की दूसरी तिमाही में विशेष रूप से आपके स्थान परिवर्तन की योग बन सकते हैं और ऐसा संभव हो सकता है कि आपको अपने वर्तमान निवास स्थान को बदलना पड़े. इस दौरान अपने परिवार वालों को समय भी कम दे पाएंगे और अपने काम में ज्यादा व्यस्त रहेंगे. यह समय स्वास्थ्य के लिए भी ध्यान देने योग्य होगा क्योंकि जरूरत से ज्यादा काम करना आपको थकान और कमजोरी का अनुभव कराएगा जिससे आप बीमार हो सकते हैं. आपकी योजनाओं में गति बनी रहेगी और आपको उनका उचित परिणाम भी प्राप्त होगा.

वृषभ राशि के जातकों को पहली और दूसरी तिमाही के दौरान अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत पड़ेगी. आपको कुछ नई योजनाओं पर भी काम करना पड़ेगा जो आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर सजग बनाए रखने में मदद करेंगी. आप अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बनाए रखने में कामयाब रहेंगे तथा किसी भी तरह के शारीरिक प्रकोप से बचे रह सकेंगे.

वर्ष की शुरुआत में शनि देव आपके नवम भाव को प्रभावित करेंगे जिससे लंबी और सुनियोजित यात्राओं के योग बनेंगे. ये यात्राएं पूरे वर्ष के लिए आपको उत्तम फल प्रदान करने का काम करेंगी. यदि आप व्यापारी हैं तो आपको पूरे वर्ष मेहनत का पूरा फल मिलेगा और नई-नई योजनाएं बनाएंगे जो आपके व्यापार की वृद्धि के लिए आवश्यक होंगी.

फरवरी का महीना काम में मजबूती लाएगा. आप काफी व्यस्त रहेंगे. सेहत में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. आपको अपने व्यवहार में कटुता से बचना चाहिए. मार्च का महीना अच्छी सफलता लेकर आएगा. विदेशी धन मिलने के योग बनेंगे और जीवनसाथी के माध्यम से भी धन लाभ हो सकता है. अप्रैल का महीना जीवन में खुशी लेकर आएगा. आपके मन में प्यार और रोमांस के फूल खिलेंगे. चारों तरफ का माहौल सकारात्मक नजर आएगा. मई का महीना ठीक-ठाक व्यतीत होगा लेकिन स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देना आवश्यक होगा. योजनाओं में सफलता मिलेगी.

जून के महीने में विशेष कारणों से विदेश जाने के योग बन सकते हैं. इस दौरान लंबी यात्रा की स्थिति भी बन सकती है. जुलाई से लेकर सितंबर के बीच स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता पड़ेगी. कार्य में भी आपके आत्मविश्वास की कमी से रुकावट आ सकती है. अक्टूबर का महीना महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा. आर्थिक स्थिति में इजाफा देखने को मिलेगा जो दिसंबर तक जारी रहेगा.

जून से नवंबर के बीच कार्य क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आपका कहीं बड़ा तबादला हो सकता है. यह वर्ष लंबी यात्राओं और विदेश यात्रा के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा. प्रॉपर्टी खरीदने के भी विशेष योग बनेंगे.

स्वास्थ्य राशिफल 2023
वृषभ स्वास्थ्य राशिफल 2023 के अनुसार, आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखना ही पड़ेगा क्योंकि यह वर्ष स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कमजोर रहने की संभावना है। बृहस्पति महाराज की कृपा से पहली तिमाही में तो आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा लेकिन अप्रैल के बाद से स्वास्थ्य में गिरावट आने के योग बन सकते हैं क्योंकि शनि महाराज आपके दशम भाव में बैठकर आपके द्वादश भाव को देखेंगे, जहां पर पहले से ही राहु महाराज विराजमान होंगे और बृहस्पति भी स्थित होंगे। राहु और बृहस्पति की युति गुरु-चांडाल दोष का निर्माण करेगी और शनि की दृष्टि और भी ज्यादा परेशानी जनक रहेगी और आपको अपने स्वास्थ्य को सही दिशा में बनाए रखने के लिए काफी प्रयास करने पड़ेंगे। हालांकि शुरुआत में कोई बहुत ज्यादा समस्या नहीं रहेगी लेकिन वृषभ राशिफल 2023 (Vrishabh Rashifal 2023) के अनुसार 17 जून से 4 नवंबर के बीच जब शनि वक्री अवस्था में रहेंगे, तब स्वास्थ्य में ज्यादा गिरावट हो सकती है क्योंकि इसी दौरान बृहस्पति महाराज भी वक्री अवस्था में होंगे। आपको स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखना पड़ेगा और आवश्यकता होने पर चिकित्सीय उपचार का सहारा लेना पड़ता है।

2023 में वृषभ राशि के लिए भाग्यशाली अंक
वृषभ राशि का स्वामी ग्रह शुक्र है और वृषभ राशि के जातकों का भाग्यशाली अंक 2 और 7 माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार 2023 राशिफल बताता है कि, वर्ष 2023 का कुल योग भी 7 ही होगा. इस प्रकार यह वर्ष वृषभ राशि के जातकों के लिए काफी अच्छा साल साबित हो सकता है और आपके लिए कई बार फायदे के योग भी बनाएगा. आप अपनी मेहनत, बुद्धिमानी और दूरदर्शिता के कारण अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब रहेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को लगातार उन्नत बनाए रखने के लिए सतत प्रयत्नशील नजर आएंगे. इसी के परिणामस्वरूप आप वर्ष के अंत तक बहुत अच्छी स्थिति में आ जाएंगे और खुद को एक सही जगह पर स्थापित करने में कामयाब रहेंगे.

वृषभ पारिवारिक राशिफल 2023
वृषभ पारिवारिक राशिफल 2023 के अनुसार वृषभ राशि के जातकों के लिए पारिवारिक जीवन को लेकर सुखद समाचार प्राप्त होंगे. वर्ष की शुरुआत में आपका रुझान अपने परिवार पर रहेगा. इस समय में आप परिवार की खुशियों का पूरा ध्यान रखेंगे. भले ही आप स्वयं कुछ मानसिक दबाव में रहेंगे लेकिन परिवार में खुशी बनाए रखने की पूरी कोशिश करेंगे. अप्रैल से अगस्त के बीच पारिवारिक जीवन में तनाव बढ़ेगा और किसी प्रियजन की स्वास्थ्य समस्याएं आपकी चिंता को बढ़ा सकती हैं. वृषभ राशिफल 2023 (Vrishabh Rashifal 2023) के अनुसार सितंबर से नवंबर के बीच पारिवारिक जीवन में खुशी का माहौल रहेगा. घर का माहौल भी धार्मिक रहेगा और परिवार में शुभ कार्य संपन्न होंगे. दिसंबर का महीना सामान्य रहेगा. इस दौरान लोगों के आवागमन से घर में उत्साह का माहौल बना रहेगा.

वृषभ वित्त राशिफल 2023
वृषभ वित्तीय राशिफल 2023 के अनुसार इस पूरे वर्ष वृषभ राशि के जातकों को अपने जीवन में वित्तीय अस्थिरता यानी उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. वर्ष की शुरुआत अनुकूल रहेगी और जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी. आपको अनेक प्रकार से धन मिलने के योग बनेंगे और हो सकता है कि इस दौरान आपको एक से अधिक माध्यमों से धन की प्राप्ति हो लेकिन अप्रैल से लेकर अक्टूबर के बीच बहुत ज्यादा खर्चे बढ़ेंगे. कई खर्चे धार्मिक और शुभ कामों पर होंगे तो कई फिजूल के खर्चे होंगे, जो ना चाहते हुए भी आपको करने पड़ेंगे. कुछ यात्राओं पर भी धन व्यय होगा और किसी बीमारी पर भी अक्टूबर से दिसंबर के बीच फिर से आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगेगा क्योंकि खर्चों में कटौती होगी और आपकी आमदनी में वृद्धि होने लगेगी.

वृषभ प्रेम राशिफल 2023
वृषभ प्रेम राशिफल 2023 के अनुसार, वर्ष 2023 में वृषभ राशि के लोग प्रेम संबंधों में अनुकूलता महसूस करेंगे. विशेष रूप से जनवरी से अप्रैल तक आपका रिश्ता बहुत मजबूत रहेगा. एक दूसरे पर अच्छा विश्वास भी रहेगा और आप एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में भी बन सकते हैं और घर में शहनाईयां गूंज सकती हैं. अविवाहित लोगों को भी इस दौरान विवाह की सौगात मिल सकती है. अक्टूबर का महीना आपके रिश्ते में विशेष रूप से रोमांस बढ़ाने वाला साबित होगा लेकिन दिसंबर के महीने में थोड़ी सी सतर्कता रखें. इस दौरान कम्युनिकेशन गड़बड़ होने से एक दूसरे से विरोधाभास हो सकता है और रिश्ते में तनाव बढ़ सकता है. हालांकि यह पूरा वर्ष आपको आपके रिश्ते के लिए काफी हद तक अच्छा अनुभव कराएगा और आपकी अपने प्रियतम से नजदीकियां बनी रहेगी.
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Vrishabh Rashifal 2023 Taurus Yearly Horoscope 2023 asrto prediction about career, job, finacial health, lucky
Short Title
वृषभ के लिए कैसा रहेगा साल 2023, यहां पढ़ें करियर, नौकरी, व्यवसाय से लेकर आर्थिक
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Taurus Yearly Horoscope: वृषभ के लिए कैसा रहेगा साल 2023
Caption

Taurus Yearly Horoscope: वृषभ के लिए कैसा रहेगा साल 2023

Date updated
Date published
Home Title

वृषभ के लिए कैसा रहेगा साल 2023, यहां पढ़ें करियर, नौकरी, व्यवसाय से लेकर आर्थिक स्थिति तक सब कुछ