डीएनए हिंदी: Vivah Panchami Aaj Shubh Yog- आज यानी 28 नवंबर माता सीता और श्रीराम की पूजा करने से आपको उनका आशीर्वाद प्राप्त होगा, आज विवाह पंचमी है, इसे श्री राम पंचमी भी कहते हैं. इस दिन अपने घर में इन दोनों की पूजा करने से शादीशुदा जिंदगी में बहुत ही सुख मिलेगा. इस साल इस पंचमी पर चार शुभ योग एक साथ बन रहे हैं. इस योगों पर कोई भी शुभ कार्य करने से वह सफल होता है.
शुभ योग का समय (Shubh Sanyog)
इस साल विवाह पंचमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 10.29 बजे से शुरू होगा. रवि योग सुबह 10.29 बजे से, वृद्धि योग सुबह से लेकर शाम 6.05 बजे तक रहेगा, इसके साथ ध्रुव योग भी पूरे दिन रहेगा. विवाह पंचमी पर बन रहे इन योगों में गृह प्रवेश, विवाह आदि कोई भी मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं. इसमें सिद्धि प्राप्त जरूर होगी. वृद्धि योग में शुरू किए गए काम वृद्धि यानी बढ़ोतरी देने वाले होंगे. रवि योग में काम की शुरुआत करने से सूर्य ग्रह की कृपा मिलती है, जिससे सभी काम बिना बाधा के पूरे होते हैं. हालांकि 27 नवंबर शाम को 4 बजे विवाह पंचमी शुरू हो गई है जो सोमवार 28 नवंबर दोपहर 1 बजे तक रहेगी.
यह भी पढ़ें- विवाह पंचमी आज, श्री राम और सीता की पूजा करें और इन मंत्रों का जाप
विवाह पंचमी पर करें ये शुभ काम (Vivah Panchami Upay)
आज के दिन श्रीराम और सीता की पूजा जरूर करें, एक लाल कपड़े पर इन दोनों की मूर्ति स्थापित करें और घट पर नारियल रखकर मोली बांधें. इसके साथ ही हनुमान जी की भी पूजा करें, आज के दिन हनुमान चालीसा पढ़ने से दोगुना लाभ मिलता है.
सोमवार को श्रीराम चरितमानस का इस ग्रंथ के किसी एक कांड का पाठ करें, जैसे बालकांड जिसमें विवाह का जिक्र भी है.
कैसे करें पूजा (Puja Vidhi)
श्रीराम और सीता के नाम का जाप करें और मंत्र उच्चारण करें. वैसे सोमवार का दिन शिव और देवी पार्वती को भी समर्पित होता है. इसलिए उनकी भी पूजा करें. दोनों ही जोड़े सुहागिनों के लिए शुभ हैं, ऐसे में सुहाग की निशानी चुनड़ी, साड़ी, कुमकुम, बिंदिया, मेहंदी आदि चीजें दान भी कर सकते हैं. सुबह उठकर दोनों की पूजा करें और चाहें तो व्रत भी रख सकते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Vivah Panchami: विवाह पंचमी पर करें श्रीराम-सीता, शिव-पार्वती की पूजा, आज बन रहें हैं ये चार शुभ संयोग