Vivah Panchami 2024: हिंदू धर्म में प्रत्येक तिथि का खास महत्व होता है. अभी मार्गशीर्ष माह चल रहा है. इस महीने की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को विवाह पंचमी के रूप में मनाया जाता है. धार्मिक मान्यातओं के अनुसार, हिंदुओं के आराध्य प्रभु श्रीराम और माता सीता का विवाह इसी दिन हुआ था.
इस साल विवाह पंचमी का पर्व 6 दिसंबर 2024 को मनाया जाएगा. विवाह पंचमी पर पूजा करने से दांपत्य जीवन में खुशहाली व घर में सुख-समृद्धि आती है. जिन लोगों के विवाह में अड़चने आ रही हैं वह विवाह पंचमी के दिन खास उपाय कर सकते हैं.
जल्दी शादी के लिए उपाय
- ग्रहों की खराब स्थिति की वजह से भी विवाह में देरी होती है. ऐसे में कई उपाय करने से शीघ्र विवाह हो सकता है. विवाह पंचमी पर रामचरितमानस का पाठ करने से विवाह के योग बनते हैं.
मनी प्लांट से भी ज्यादा पैसा झाड़ता है ये पौधा, घर में लगा लिया तो तिजोरी भरेगी लबालब
- शीघ्र विवाह की कामना के लिए सीता के चरणों में श्रृंगार का सामान चढ़ाएं. ऐसा करने से जल्दी विवाह होगा. शादीशुदा महिलाएं दांपत्य जीवन में खुशहाली के लिए यह उपाय कर सकती हैं.
- पूजा करने के बाद श्रृंगार का सामान किसी सुहागिन महिला को भेंट कर दें. ऐसा करने से विवाह में आ रही अड़चने दूर होंगी और शादी के योग बनेंगे.
- आप विवाह पंचमी के दिन केले के पेड़ की पूजा करें. यह गुरु यानी बृहस्पति के दोष को दूर करता है. गुरु दोष होने पर विवाह में परेशानी होती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
शादी में आ रही हैं रुकावटें तो विवाह पंचमी पर करें ये उपाय, जल्द बजेगी शहनाई