Vishwakarma Puja 2024 Wishes In Hindi: हिंदू धर्म में विश्वकर्मा को निर्माण का देवता माना जाता है. उन्हें दुनिया का पहला शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर भी कहा जाता है. इस साल विश्वकर्मा पूजा आज 17 सितंबर को मनाई जाएगी. इस दिन लोग कार्य स्थल की सफाई कर उसे सजाते हैं. विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja 2024) पर लोग वाहन, औजार और मशीनों आदि की पूजा करते हैं. आप विश्वकर्मा पर अपनों को शुभकामना (Happy Vishwakarma Puja 2024) संदेश भेज सकते हैं.
विश्वकर्मा पूजा शुभकामना संदेश
इस संसार में छाई है आपकी ही सुंदर रचना,
सुख और दुःख में हमें नाम आपका हरदम जपना
Happy Vishwakarma Puja 2024
हर पल नाम तुम्हारा जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम,
हर दुखियारे की विपदा दूर करो,
विश्वकर्मा तुम सबके दुख हरो
Happy Vishwakarma Puja 2024
जिन्हें कर्म में विश्वास है,
विश्वकर्मा जी उनके पास हैं
सदाकर्म करते रहते हैं वो पावनधरा पर,
शरीर में उनके जब तक अंतिम सांस है
Happy Vishwakarma Puja 2024
निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से उन्नति का आशीष मांगते
Happy Vishwakarma Puja 2024
अनंत चतुर्दशी पर खूबसूरत संदेश भेज अपनों को करें विश, यहां से भेजें हार्दिक शुभकामनाएं
विश्व के कर्ता हैं प्रभु मेरे
हो प्रसन्न हम बालक तेरे
तू सदा इष्टदेव हमारा
सदा बसो प्रभु मन में हमारे
Happy Vishwakarma Puja 2024
धन, समृद्धि, वैभव, सुख-शांति देना,
भय, जन-जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा
Happy Vishwakarma Puja 2024
आप चाहो तो खंडहर को भी,
बना देते हो स्वर्ग सा महल,
अद्भुत है आपकी शिल्पकारी,
आप को पूजे सब नर और नारी
Happy Vishwakarma Puja 2024
जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहे अंतर नाहि
Happy Vishwakarma Puja 2024
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें
Happy Vishwakarma Puja 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज विश्वकर्मा पूजा पर अपनों को यहां से भेजें शुभकामना संदेश, सदा बसरेगी भगवान की कृपा