डीएनए हिंदी: आज यानी 17 सितंबर को देशभर में विश्वकर्मा जयंती मनाई जा रही है. शास्त्रों के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा ब्रह्मा जी के 7वें पुत्र और सृष्टि के पहले शिल्पकार थे. इसलिए आज के दिन कार्यालयों, कार्यस्थलों और व्यवसायिक स्थानों पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. इस दिन औजारों और मशीनों की पूजा (Vishwakarma Jayanti 2023) का विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन लोहे के औजारों और मशीनों की पूजा करने से वो जल्दी खराब नहीं होते हैं और औजार व मशीनें अच्छी चलती हैं, क्योंकि भगवान विश्वकर्मा उनपर अपनी कृपा बनाकर रखते हैं. इसलिए आज के दिन औजारों की पूजा का भी विशेष महत्व है. इस दिन कल कारखाने, फैक्ट्री या निर्माण ईकाइयों में भगवान विश्वकर्मा का बड़ा सा चित्र लगाकर उनकी (Vishwakarma Jayanti Signification) पूजा की जाती है और समस्त औजारों की पूजा भी साथ ही होती है...
इस दिन क्यों की जाती है कारखानों में पूजा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा देवताओं के शिल्पकार और वास्तुकार थे और इसलिए विश्वकर्मा जी को दुनिया का पहला इंजीनियर भी माना जाता है. इस दिन उद्योग-फैक्ट्रियों की मशीनों समेत सभी तरह की औजारों की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा ही ऐसे देवता हैं, जो हर काल में सृजन के देवता रहे हैं और सृष्टि में जो भी चीजें सृजनात्मक हैं, जिनसे जीवन संचालित होता है वह सभी चीजें भगवान विश्वकर्मा की देन है. इसलिए इस दिन भगवान विश्कर्मा के साथ औजारों और मशीनों की पूजा करके उन्हें धन्यवाद दिया जाता है.
यह भी पढ़ें: इन 4 राशियों के जातक मेष वालों के बनते हैं बेस्ट लाइफ पार्टनर, पर इनसे रहता है विवाद
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा ने आकाश, भवन, पुष्पक विमान और हथियारों का निर्माण किया था. इसलिए विश्वकर्मा जयंती के दिन उनकी पूजा करने से कौशल में सुधार आता है और नौकरी व व्यापार में भी दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की होती है. विश्वकर्मा जयंती के दिन पूजा और यज्ञ का विशेष महत्व माना गया है.
विश्वकर्मा पूजा का महत्व
मान्यता है कि इंजीनियर, बढ़ई, वेल्डर और राजमिस्त्री जैसे व्यवसायों से जुड़े लोग भगवान विश्वकर्मा की पूजा करके अपने कौशल में सुधार करते हैं. साथ ही उनके जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ती है और इस दिन, लोग विशेष रूप से औजारों, मशीनों, दुकानों और कारखानों आदि में अनुष्ठान पूजा करते हैं. वास्तुकला के देवता भगवान विश्वकर्मा ने भवन, आकाश, पुष्पक विमान और हथियारों का निर्माण किया था.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विश्वकर्मा जयंती पर क्यों की जाती है औजारों और मशीनों की पूजा, जानें महत्व