डीएनए हिंदी : Vishwakarma Puja kab hai Puja vidhi- 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा (Vishwakarma Puja 2022) की जयंती है. इस दिन छोटे-बड़े सभी कारखानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है. इस वर्ष शनिवार 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई जाएगी. विश्वकर्मा से जुड़ी कई पौराणिक और रोचक कथाएं हैं, जो शायद आप नहीं जानते हैं. उन्हें सोने की लंका के निर्माता कहा जाता है.
इस दिन सूर्य सिंह राशि से निकल कर कन्या राशि मे प्रवेश करते हैं इसलिए इस दिन कन्या संक्रांति भी मनाई जाती है. हर साल कन्या संक्रांति और विश्वकर्मा जयंती एक साथ मनाई जाती है (Vishwakarma Puja 2022 Date)भगवान विश्वकर्मा देवों के शिल्पी, दुनिया के पहले इंजीनियर और वास्तुशास्त्र के परम विद्वान माने जाते हैं.
आइए जानते हैं भगवान विश्वकर्मा के बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें.
यह भी पढ़ें- क्यों ऑफिस, कारखानों में होती है औजार की पूजा, क्या है विधि, महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त
भगवान विश्वकर्मा से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
- विष्णु पुराण में भगवान विश्वकर्मा को देवताओं के काष्ठशिल्पी माना गया है पुराणों में भगवान विश्वकर्मा के लिए वर्धकी यानि काष्ठशिल्पी शब्द का उपयोग हुआ है.
- भगवान विश्वकर्मा के पिता वास्तुदेव ब्रह्मा जी के पुत्र धर्म के बेटे हैं.
- भगवान विश्वकर्मा को ब्रह्मा जी ने सृष्टि के शिल्पकार के रूप में नियुक्त किया था.
- विश्वकर्मा जी ने स्वर्ग लोक, इंद्र पूरी, द्वारका नगरी, सुदामापुरी में सोने की लंका के साथ साथ कई अन्य नगरी और स्थानों का निर्माण किया था.
- विश्वकर्मा जी ने भगवान विष्णु का सुदर्शन चक्र, भगवान शिव का त्रिसूल, यमराज का कालदंड और पुष्पक विमान इत्यादि का निर्माण किया था.
- यंत्र, औजार व उपकरणों के देवता के रूप में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है.
- कहा जाता है भगवान विश्वकर्मा ने ही सृष्टि के मानचित्र का निर्माण किया था.
- भगवान विश्वकर्मा के पांच अवतार हैं जिन्हें विराट विश्वकर्मा, धर्मवंशी विश्वकर्मा, अंगिरावंशी विश्वकर्मा, सुधन्वा विश्वकर्मा और भृगुवंशी विश्वकर्मा के नाम से जाना जाता है.
- भगवान विश्वकर्मा के पांचों पुत्र मनु, मय, त्वष्टा, शिल्पी और दैवज्ञ भी शिल्पशास्त्र और वास्तुशास्त्र के विद्वान थे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Vishwakarma Puja 2022 : भगवान विश्वकर्मा को क्यों कहा जाता है सोने की लंका का निर्माता, क्या है रोचक तथ्य