Vijaya Dashmi 2024: शारदीय नवरात्रि की शुरआत हो चुकी है. यह अगले नौ दिनों तक चलेंगे. हर दिन मां दुर्गा के अलग अलग स्वरूप की पूजा अर्चना की जाएगी. इसके बाद दशमी को व्रत का पारण कर मां को विदा किया जाएगा. साथ ही विजयादशमी मनाई जाएगी. मान्यता है कि इसी दिन मां दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था. वहीं श्रीराम ने लंका जाकर विजयादशमी के दिन ही रावण का वध किया था. यही वजह है कि इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. विजयादशमी को त्योहार के रूप में मनाया जाता है. इस दिन शुभ कार्य किय जाते हैं. इसकी वजह विजयादशमी के दिन अबूझ मुहूर्त का होना है, लेकिन इस बाद अबूझ मुहूर्त होने के बाद भी विजयादशमी को शुभ नहीं माना जा रहा है. साथ ही कुछ काम करने की भी मनाही है. आइए ज्योतिषाचार्य से जाते हैं ​इस बार विजयादशमी के अशुभ होने की वजह और कौन से काम करने की मनाही है...

इस दिन मनाई जाएगी विजयादशमी 

इस साल विजयादशमी तिथि की शुरुआत 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजकर 5 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 13 अक्टूबर को सुबह 9 बजकर 54 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदयातिथि को देखते हुए विजयादशमी 12 अक्टूबर को ही मनाई जाएगी. 

इसलिए बताया जा रहा अशुभ

ज्योतिषाचार्य प्रीतिका मोजुमदार के अनुसार, हिंदू धर्म में विजयादशमी का खास महत्व है. साथ ही हर दिन का अलग अलग महत्व होता है. इसी के हिसाब से माता के आगमन से लेकर प्रस्थान की सवारी तय की जाती है. इस बार शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा डोली में आती है. माता रानी का डोली में आना अशुभ माना जाता है. वहीं माता  प्रस्थान विजयादशमी के दिन होता है. इस साल विजयादशमी शनिवार के दिन पड़ रही है. माता की वापसी बड़े पंजे वाले मुर्गा पर है. यह भी अशुभ संकेत दे रही है. यही वजह है कि इस बार विजयादशमी को शुभ नहीं माना जा सकता. यह अशुभ संकेत दे रहा है. 

इस बार विजयादशमी पर न करें ये काम

अगर आप भी इस साल विजयादशमी पर गृह प्रवेश करना या फिर भूमि, वाहन खरीदने की सोच रहे हैं. बेटी को ससुराल विदा करने का सोच रहे हैं तो बिल्कुल न करें. शनिवार के दिन विजयादशमी होने की वजह से यह अशुभ साबित हो होगा. इसलिए इन कामों को न करें. अन्यथा नकारात्मक प्रभाव झेलने पड़ेंगे. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी समान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Vijaydashmi 2024 kab hai Vijaydashmi celebrates on saturday 12 october shubh and ashubh sanket
Short Title
इस बार विजयादशमी पर बन रहे हैं अशुभ संकेत, जानें इसकी वजह
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vijayadashmi 2024
Date updated
Date published
Home Title

इस बार विजयादशमी पर बन रहे हैं अशुभ संकेत, जानें इसकी वजह, भूलकर भी न करें ये काम

Word Count
438
Author Type
Author
SNIPS Summary
विजयादशमी पर मां दुर्गा ने राक्षस महिषासुर का वध किया था. वहीं भगवान श्रीराम ने लंका में रावण का वध किया था. यही वजह है कि इस दिन को त्योहार के रूप में मनाया जाता है. साथ ही अबूझ मुहूर्त के रूप में शुभ कार्य किय जाते हैं, लेकिन इस बार विजयादशमी के अशुभ संकेत बन रहे हैं.