डीएनए हिंदी: भारत में प्राचीन समय से मिट्टी के सामान का प्रयोग होता आ रहा है. पुराने जमाने में छोटे बच्चों के लिए खेलने के खिलौने भी मिट्टी के बने होते थे. खाने पीने के लिए भी मिट्टी के बर्तनों (Vastu Tips For Soil Utensils) का इस्तेमाल किया जाता था. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) की मानें तो मिट्टी को सुख-शांति, सौभाग्य और समृद्धि का कारक माना जाता है. आज के समय घरों में धातुओं से बने बर्तनों का इस्तेमाल होने लगा है लेकिन मिट्टी के बने बर्तनों और सामान का उपयोग करना वास्तु की दृष्टि (Vastu Tips) से आपको बहुत ही भाग्यशाली बना सकता है. तो चलिए वास्तु के अनुसार (Vastu Tips) मिट्टी के सामान का प्रयोग करने के फायदे के बारे में जानते हैं.
वास्तु में मिट्टी की बनी इन चीजों से होता है फायदा (Vastu Tips For Soil Utensils)
मिट्टी के घड़े
लोग घड़े में पानी ठंडा करके पीने के लिए रखते हैं. घर में घड़े का होना और उसके पानी को पीना वास्तु और स्वास्थ्य दोनों ही दृष्टि से लाभकारी होता है. ज्योतिषीय दृष्टि से देखें तो घर में मिट्टी का घड़ा या बर्तन रखने से बुध और चंद्रमा का प्रभाव अच्छा होता है. वहीं घड़े का पानी पीने से शरीर स्वच्छ होता है.
यह भी पढ़ें - Dream Astrology: सपने में इन चीजों का नजर आना देता है शुभ संकेत, समझ लें चमकने वाली है आपकी किस्मत
मिट्टी की मूर्ति
भगवान की पूजा के लिए लोग घरों में उनकी प्रतिमा और तस्वीरें लगाते हैं. भगवान जी की धातुओं से बनी मूर्ति और फोटो की भी लोग पूजा करते हैं. हालांकि ऐसा कहा जाता है कि भगवान की प्रतिमा हमेशा मिट्टी की बनी होनी चाहिए. यह जीवन से परेशानियों को दूर करती है और साथ ही इससे धन की समस्या भी नहीं होती है.
मिट्टी के दीपक
हिंदू धर्म में दीपक और ज्योत जलाना बहुत ही शुभ होता है. दीपावली के पर्वपर सभी लोग मिट्टी के बने दीपक जलाते हैं. मंदिर में मिट्टी के दीपक जलाने को शुभ माना जाता है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा को भी बनाए रखते हैं.
मिट्टी से बनी सजावटी वस्तुएं
वास्तु के अनुसार, घर के उत्तर पूर्व और दक्षिण दिशा में मिट्टी से बने सजावटी सामान को रखना शुभ माना जाता है. मिट्टी की कलाकृतियों को घर में सजाने से घर-परिवार के सदस्यों की तरक्की में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
मिट्टी से बनी ये वस्तुएं चमका देंगी आपका भाग्य, आप भी शुरू कर दें इनका इस्तेमाल