डीएनए हिंदीः अगर आपके घर में कुछ दिन से बिना बात के लड़ाई झगड़े हो रहे हैं, जिसकी वजह से घर की सुख शांति भंग हो गई है. तो समझ जाएं घर में वास्तु (Vastu Tips) संबंधित कुछ गड़बड़ी है जिस पर आपको गौर करने की जरूरत है. दरअसल जब घर परिवार में इस तरह के नकारात्मक बदलाव होते हैं, तो ये वास्तु से जुड़े कुछ दोष की वजह से हो सकते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार किचन में हम कभी कुछ ऐसी चीजों को रख देते हैं, जो वास्तु दोष (Vastu Dosh) का कारण बनती हैं. जिसके बारे में हमें पता भी नहीं होता है.
आज हम आपको इस लेख के माध्यम से किचन में रखी कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी वजह से घर में वास्तु दोष (Kitchen Vastu Dosh) पैदा होता है. इसलिए रसोई से इन चीजों को तुरंत हटा देनी चाहिए.
किचन में रखी इन चीजों को तुरंत हटा दें (Vastu Tips For Kitchen)
डस्टबिन
रसोई में कभी भी डस्टबिन नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा पानी और चू्ल्हे को आस पास रखना ठीक नहीं होता है, क्योंकि यह भी वास्तु दोष का कारण बनता है.
यह भी पढ़ें - Guruwar Upay: भाग्य को कोसने की बजाय गुरुवार को कर लें ये उपाय, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर, मिलेगी सुख-समृद्धि
ज्यादा देर तक झूठी थाली सिंक में न रखें
अक्सर कई लोग भोजन करने के बाद थाली में ही हाथ धो लेते हैं जो कि गलत है. साथ ही जूठी थाली कभी भी पलंग के नीचे या फिर सिंक में बहुत देर तक नहीं रखनी चाहिए. क्योंकि इससे दुख दरिद्रता घर कर लेती है.
खिड़की के नीचे गैस
वास्तु शास्त्र के अनुसार, सिंक और चूल्हे एक स्लैब पर नहीं होने चाहिए और गैस स्टोव खिड़की के नीचे न रखें. क्योंकि यह भी एक तरह से वास्तु दोष उत्पन्न कर सकता है.
यह भी पढ़ें - Guruwar Upay: भाग्य को कोसने की बजाय गुरुवार को कर लें ये उपाय, किस्मत चमकते नहीं लगेगी देर, मिलेगी सुख-समृद्धि
पूजा स्थान न बनाएं
इसके अलावा किचन में पूजा स्थान न बनाएं और रसोई के बगल में बाथरूम और वॉशरूम कभी नहीं बनाना चाहिए.
भोजन की थाली
इसके अलावा जब भी भोजन की थाली किसी को दें तो दोनों हाथ से पकड़ के दें. क्योंकि एक हाथ से थाली देने से उसमें भूत प्रेत का वास होता है. साथ ही जब भी खाना पकाएं तो पहले अग्नि देव को समर्पित करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
किचन में रखी इन चीजों से घर में लगता है भयंकर वास्तु दोष, परिवार में बढ़ जाती है कलह, सुख-शांति होती है भंग