डीएनए हिंदी: वैसे तो पड़ोसियों के बीच खाने की चीजों का आदान प्रदान चलता रहता है, चिनी, चाय की पत्ती आदि लेकिन वास्तु (Vastu) के अनुसार कुछ चीजों की लेनदेन बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. इससे आपके घर में अशांति होती है और मुश्किलें टूट पड़ती हैं. इसलिए हल्दी,(Turmeric)  दूध, (Milk) नमक (Salt)  इन चीजों को किसी को उधार में नहीं देना चाहिए और ना ही लेनी चाहिए, इससे आपके घर में इन चीजों की कमी होती है. कहते हैं मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) रूठ जाती हैं और आपको धन की कमी भी होती है 

salt

नमक (Salt) 

ज्योतिष शास्र (Jyotish Shashtra) के मुताबिक नमक अगर खत्म हो जाता है तो बाहर से ले आएं लेकिन कभी अपने पड़ोसी से ना लें और ना ही दें. इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति खराब होती है 

लहसुन (Garlic) 

सूर्यास्त के बाद लहसुन किसी से उधार नहीं लेना चाहिए. ऐसी मान्यताएं हैं कि लहसुन किसी से उधार नहीं लेना चाहिए, ना ही देना चाहिए. 

यह भी पढ़ें- तुलसी का पौधा अगर सही दिशा में नहीं लगाया तो पैसों की होगी किल्लत

onion

प्याज (Onion) 

माना जाता है कि प्याज पर केतु ग्रह का प्रभाव होता है. इसलिए ज्योतिषियों का कहना है कि सूर्यास्त होने के बाद हमें किसी से न तो लहसुन न प्याज उधार लेने चाहिए और न ही देने चाहिए. ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा रुष्ट हो जाती हैं और घर की समृद्धि चली जाती है. 

रात को दूध मुफ्त में न दें (Milk)

रात होने के बाद किसी को दूध उधार में न दें, अगर कोई मांगने भी आता है तब भी ऐसा न करें. वास्तु के हिसाब से दूध का संबंध चंद्र ग्रह से माना गया है. ज्योतिष में कहा गया है कि क्योंकि दूध चंद्र ग्रह का प्रतीक है और चंद्र ग्रह अंधेरा ढलने पर पृथ्वी पर प्रकाश फैलाता है. इसलिए सूर्यास्त होने के बाद हमें भूलकर भी किसी को दूध या उससे बनी चीजें उधार नहीं देनी चाहए. ऐसा करने से चंद्र ग्रह का कोप झेलना पड़ता है और घर में आर्थिक परेशानियों का अंबार लग जाता 

हल्दी (Turmeric) 

हल्दी वैसे तो औषधीय गुणों से भरपूर है लेकिन हल्दी के बगैर कोई काम नहीं होता. रसोई की सबसे अहम चीज है लेकिन हल्दी भी किसी को उधार में नहीं देनी चाहिए, इससे घर में दिक्कत और बाधाएं आती हैं. 

यह भी पढ़ें- जन्माष्टमी पर घर पर लाएं लड्डू गोपाल, ऐसे रखें उनका खयाल

 

यह भी पढ़ें- अगर आपको सुबह सुबह पैसों से संबंधित मिले ये संकेत, तो होगी आमदनी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
vastu tips for lending haldi milk onion garlic to neighbor maa lakshmi will get angry
Short Title
Vastu Tips: अगर हल्दी, प्याज-लहसुन की लेनदेन की तो आपके जीवन में आएंगी मुश्किलें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu tips
Date updated
Date published
Home Title

Vastu Tips: अगर हल्दी, प्याज-लहसुन की लेनदेन की तो आपके जीवन में आएंगी मुश्किलें , जानिए कैसे