Vastu Tips Dhan Kuber: मां लक्ष्मी को धन की देवी तो वहीं कुबेर भगवान को धन और समृद्धि का देवता माना जाता है. नौ निधियों के देवता कुबेर जिस भी घर में वास करते हैं या कृपा करते हैं. उसमें कभी भी धन संबंधी परेशानी नहीं होती. लोगों को दिन दोगुनी तेजी से तरक्की प्राप्त होती है. इनकी पूजा यंत्र के रूप में की जाती है. मान्यता है कि जिस दिशा में कुबेर देव का वास होता है. उसमें घर होने से व्यक्ति को की भी धन की कमी नहीं होती है. आइए जानते हैं किस दिशा में रहते कुबेर देव और इसमें घर बनाने से प्रभाव क्या पड़ता है...

इस दिशा में होता है कुबेर देव का वास 

वास्तु के अनुसार, कुबेर देव का वास घर के उत्तर पूर्व दिशा में होता है. इस दिशा को ईशान कोण भी कहा जाता है. घर की इस दिशा को सकारात्मक ऊर्जा से भरी होती है. इस दिशा में नये कार्य करने से अच्छे फल प्राप्त होते हैं. 

इस दिशा में घर बनाना शुभ या अशुभ

धन के देवता कुबेर की उत्तर पूर्व में घर बनाना शुभ होता है.  इस दिशा में घर बनाने सुख और समृद्धि प्राप्त होती है. घर की इसी दिशा में तिजोरी बनानी चाहिए. इससे पैसे का प्रवाह बढ़ता है. घर में उत्तर पूर्वी होना भाग्यशाली माना जाता है. ऐसे घर में लोगों को मानसिक संतुलन, स्वास्थ्य और मन अच्छा रहता है. घर की इस दिशा को बेहद भाग्यशाली माना जाता है. वहीं ज्योतिष में कहा जाता है कि इस दिशा को साफ सुथरा रखना चाहिए. इस दिशा में घर का मंदिर होना भी बेहद शुभ होता है. वहीं इसमें कोई भारी सामान नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में कुबेर यंत्र लगाएं. साथ ही आर्थिंक स्थिति सही होती है. .

इस दिशा में बनवाएं ये चीज

वास्तु के अनुसार, घर की उत्तर पूर्व दिशा में सीढ़ियां नहीं बनवानी चाहिए. साथ ही इस दिशा में जूते चप्पल भूलकर भी न रखें. साथ ही इस दिशा में बाथरुम या टॉयलेट नहीं बनवाना चाहिए. इससे अशुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. घर में हर समय रोग और दोष बने रहते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)   

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
vastu tips kuber right direction know Does building a house in it really bring rain of money
Short Title
धन कुबेर की मानी जाती है ये दिशा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kuber Dev Direction
Date updated
Date published
Home Title

धन कुबेर की मानी जाती है ये दिशा, जानें इसमें घर बनाने से क्या सच में होती है धन की वर्षा

Word Count
399
Author Type
Author