डीएनए हिंदी: वास्तु शास्त्र में सभी दिशाओं का अलग-अलग महत्व है. जैसे पूजा-पाठ के लिए पूर्व-उत्तर दिशा खास मानी जाती है, ठीक उसी प्रकार अलग-अलग काम के लिए अलग-अलग दिशा निर्धारित की गई है. इनमें से एक है सोने की दिशा. रात में सोते समय आपका सिर किस दिशा में है, इसका असर आपके जीवन में धन के आगमन, आपके मान-सम्मान, सेहत-रिश्‍तों आदि सभी पर पड़ता है. लिहाजा अपने सोने की दिशा को लेकर बहुत सजग रहना जरूरी है. आइए जानते हैं कि सोते समय आपका किन बातों को ध्यान में रखना जरूरी है.

इन बातों का रखें ध्‍यान 

  • वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार, कभी भी उत्तर दिशा की ओर सिर करके न सोएं. ऐसा करने से चुम्बकीय प्रवाह अवरुद्ध होकर बिगड़ जाता है. इससे नींद अच्‍छे से नहीं आती है और फिर यह स्थिति सिर दर्द, मानसिक बीमारियों का कारण बन सकती है. 
  • पूर्व दिशा में सिर करके सोने से व्‍यक्ति की याददाश्‍त, एकाग्रता बढ़ती है. उसका स्वास्थ्य बेहतर होता है. विद्यार्थियों और ऐसे लोग जिनका झुकाव अध्‍यात्‍म की ओर है उन्‍हें पूर्व में सिर करके सोना चाहिए. 
  • इसके अलावा पश्चिम दिशा में सिर करके सोना भी ठीक माना जाता है. यह जल के देवता वरुण की दिशा है. इस दिशा में सिर करके सोने से व्‍यक्ति को प्रसिद्धि मिलती है. उसका सम्‍मान बढ़ता है. उसके जीवन में समृद्धि आती है. 
  • हालांकि दक्षिण दिशा की ओर सिर और उत्‍तर दिशा की ओर पैर करके सोना सबसे अच्‍छा माना जाता है. ऐसा करने से व्‍यक्ति स्‍वस्‍थ रहता है. उसकी आयु बढ़ती है. उसे अपने जीवन में खूब रुपया-पैसा, सुख और सम्‍मान मिलता है. 

 

ये भी पढ़ें- Samudra Shastra: दांतों के बीच है गैप तो भाग्यशाली हैं आप, जानिए क्या कहते हैं शास्‍त्र

ये भी पढ़ें- Hanuman Janmotsav 2022: हनुमान जी के जन्मदिन को जयंती कहें या जन्मोत्सव, क्यों छिड़ी है बहस?

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
Vastu Tips Keep these things in mind while sleeping you will get success in every work
Short Title
Vastu Tips: सोते समय इन बातों का रखें ध्‍यान, चमक उठेगी किस्मत!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips
Date updated
Date published
Home Title

Vastu Tips: सोते समय इन बातों का रखें ध्‍यान, चमक उठेगी किस्मत!