डीएनए हिंदीः वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर की सुख-शांति से लेकर धन-धान्य की प्राप्ति तक के लिए कई उपाय बताए गए हैं. वास्तु में मोमबत्तियां जलाने के लिए भी कई नियम (Vastu Tips For Candle Direction) हैं. यदि वास्तु के अनुसार, सही रंग की मोमबत्तियां सही दिशाओं (Vastu Tips For Candle Direction) में जलाएं तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. मोमबत्तियां जलाने के लिए सही दिशा (Vastu Tips For Candle Direction) के साथ ही मोमबत्ती के रंग (Vastu Tips For Candle Color) का भी ध्यान रखना चाहिए. चलिए जानते हैं कि वास्तु (Vastu Tips) के अनुसार किस दिशा में कौन-से रंग की मोमबत्तियां लगाना शुभ होता है.
मोमबत्तियां जलाने के लिए वास्तु टिप्स (Vastu Tips For Lighting Candles)
- पूर्व दिशा में हरे रंग की मोमबत्ती जलाना शुभ होता है. यह व्यक्ति को जीवन में तरक्की दिलाती है और जीवन में गति बनी रहती है.
- पश्चिम दिशा में सफेद रंग की मोमबत्ती जलानी चाहिए. इसके साथ ही उत्तर दिशा में काले रंग की मोमबत्ती जलाना शुभ होता है.
यह भी पढ़ें - दिन दुनी रात चौगुनी तरक्की के लिए घर में लगाएं ये पौधा, रुपए-पैसों से हमेशा भरी रहेगी तिजोरी
- उत्तर-पश्चिम दिशा के कोने यानी वायव्य कोण में सफेद मोमबत्ती जलानी चाहिए. दक्षिण-पश्चिम दिशो को नैऋत्य कोण कहते हैं इस दिशा में पीले रंग की मोमबत्ती जलाना सही होता है.
- ईशान कोण, उत्तर पूर्व दिशा में सफेद और दक्षिण-पूर्व दिशा यानी आग्नेय कोण में हरी मोमबत्ती जलानी शुभ होती है.
रंग और दिशा के अनुसार मोमबत्ती जलाने के लाभ
ऐसा कहा जाता है कि मोमबत्ती जलाने से यह घर की नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त कर देती है. सही दिशा में सही रंग की मोमबत्ती लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
रंग-बिरंगी मोमबत्तियां जलाने से मां लक्ष्मी की कृपा से होती है धन वर्षा, जलाते समय सही दिशाओं का रखें ध्यान