डीएनए हिंदीः वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार, कई वास्तु दोष (Vastu Dosh) ऐसे होते हैं जिनके कारण व्यक्ति को कर्ज हमेशा परेशान करता है. वास्तु दोष के कारण व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में कई ऐसी गलतियों के बारे में बताया गया है जो घर में नकारात्मकता के साथ-साथ व्यक्ति के जीवन में कई समस्या लेकर आती है. हालांकि कुछ साधारण उपायों (Vastu Tips For Get Rid From Debt) को करने से व्यक्ति इन वास्तु दोषों को दूर कर जीवन में सुख-समृद्धि प्राप्त कर सकता है. अगर आपके ऊपर कर्ज है और आप कर्ज के कारण बहुत परेशान है तो यह भी वास्तु दोष के कारण हो सकता है. ऐसे कर्ज से मुक्ति के लिए आपको इन वास्तु उपायों (Vastu Tips For Get Rid From Debt) को अपनाना चाहिए.
कर्ज से परेशान हैं तो इन वास्तु उपायों से होगा लाभ (Vastu Tips For Get Rid From Debt)
सोने के समय इस बात का रखें ध्यान
वास्तु नियमों के अनुसार, व्यक्ति को कभी-भी उत्तर दिशा में सिर करके नहीं सोना चाहिए. इस दिशा में सिर करके सोने से नींद सही नहीं आती है जिस कारण से व्यक्ति का स्वास्थ्य खराब हो जाता है.
घड़ी के लिए नियम
घर में घड़ी लगाने को लेकर भी वास्तु के कई नियम बताएं गए है. घड़ी लगाने के लिए पूर्व, पश्चिम और उत्तर दिशा को शुभ माना जाता है. आप इन दीवारों पर घड़ी लगा सकते हैं. हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि घर में बंद घड़ी न लगी हो. ऐसे में आपको कामों में सफलता नहीं मिलती है.
यह भी पढ़ें - वास्तु के इन उपायों को करने से मानसिक तनाव से मिलेगी छुट्टी, जीवन में सुख-शांति का होगा आगमन
तुलसी का पौधा
वास्तु नियमों के अनुसार, घर के मेन गेट पर तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. मेन गेट पर तुलसी लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है यह पूर्व दिशा में लगानी शुभ होती है हालांकि आप उत्तर-पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं.
शू स्टैंड के लिए वास्तु नियम
लोग अक्सर शू स्टैंड घर के गेट पर ही रखते हैं. हालांकि वास्तु नियमों के अनुसार इसे यहां नहीं रखना चाहिए. आपके पास जगह न होने पर आप इसे पश्चिम दिशा में रख सकते हैं इस बात का ध्यान रखें कि इसे हमेशा ढ़ककर ही रखें.
मां देवी और कुबेर देव की प्रतिमा की स्थापना
व्यक्ति को घर की उत्तर दिशा में धन देव कुबेर और धन की देवी मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करनी चाहिए. इस दिशा में प्रतिमा स्थापित कर रोज पूजा करने से जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
घर में वास्तु के इन छोटे-छोटे नियमों का रखें ध्यान, सुख-समृद्धि का आगमन होगा और कर्ज से मिलेगी मुक्ति