Vastu Tips For Interview: हिंदू धर्म में ज्योतिष शास्त्र की तरह ही वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है. घर बनाने से लेकर इसमें सामान रखने में वास्तु का ध्यान रखना चाहिए. वहीं वास्तु के कई ऐसे उपाय भी हैं, जिन्हें आजमाकर आप जीवन की परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं. इसके साथ ही अपनी इच्छाओं को पूरा भी कर सकते हैं. करियर में आ रही बाधाएं दूर कर नौकरी या रोजगार की प्राप्ति कर सकते हैं. अगर आप भी नौकरी न मिलने से परेशान हैं तो इंटरव्यू पर जाने से पहले ये वास्तु ये उपाय कर सकते हैं. इनसे आपको सफलता प्राप्त हो सकती है. आइए जानते हैं वास्तु के आसान से उपाय, जो बना देंगे आपके सभी काम...
गणपति बप्पा की आराधना
हिंदू धर्म में महादेव पुत्र और प्रथम देवता गणेश जी की आराधना करने से व्यक्ति के सभी काम बन जाते हैं. किसी भी शुभ काम करने से पूर्व गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की जाती है. ऐसे में वास्तु के अनुसार, अगर आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो गणेश जी की आराधना कर सुपारी, प्रसाद और मोदक का भगवान को भोग लगाएं. इससे आपके जीवन में आ रही समस्या और बाधाएं खत्म हो जाएगी. जल्द से जल्द नौकरी मिलेगी. सभी काम बन जाएंगे.
घर से निकलने समय आगे ये पैर
जब भी आप व्यापार की शुरुआत या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं तो घर से निकलते समय अपना दायां पैर आगे रखें. वास्तु शास्त्र में इसे बेहद शुभ माना गया है. यह एक उपाय आपकी सफलता की संभावनाओं को बढ़ा देता है. भगवान की कृपा प्राप्त होती है.
जेब में रख लें ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आप किसी इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं तो पहले अपनी जेब में पीले रंगा कोई रुमाल या फिर पीले रंग का कोई छोटा सा कपड़ा डाल लें. ऐसा करने से आपको इंटरव्यू में सफलता प्राप्त होती है.
पर्स में रखें ये चीजें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, जब भी आप इंटरव्यू के लिए जाएं तो पर्स में चावल के कुछ दाने डाल लें. इसके बाद गोमती चक्र डाल लें. ऐसा करने से धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
नौकरी पाने के लिए खा रहे हैं धक्के तो इंटरव्यू पर जाते समय कर लें ये एक उपाय, बन जाएगा काम