डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र की तरह ही हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का भी बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है. यह मुख्य रूप से आपके घर में गलत दिशा में रखे सामान, बनावट और​ खिड़की के होने पर प्रभावित हो सकता है. वास्तु दोष लगने पर घर की सुख शांति खत्म हो जाती है. घर में नकारात्मकता और दुख का प्रवेश होता है. अगर आप भी घर बनवा रहे हैं तो इस दौरान भूलकर भी घर की इस दिशा में खिड़की न बनवाएं. घर के अंदर गलत दिशा में बनी खिड़की गृह क्लेश, दुख और धन की हानि को बढ़ाती है. इससे व्यक्ति जिंदगी भर परेशान रहता है. 

अगर आप भी घर बनवा रहे हैं तो भूलकर भी दक्षिण दिशा में खिड़की नहीं बनवानी चाहिए. यह अशुभ होती है. इसकी वजह दक्षिण दिशा को यम यानि मृत्यु के देवता की दिशा माना जाता है. इसलिए दक्षिण दिशा में खिड़की बनवाना बेहद अशुभ माना जाता है. इस दिशा में खिड़की होने के हानिकारक लाभ मिलते हैं, जो आपके घर को प्रभावित करते हैं. इसकी वजह दक्षिण दिशा का नकारात्मकता से भरा होना है. वहीं अगर आपके घर में दक्षिण में खिड़की बनवाना मजबूरी है. घर दक्षिणमुखी है तो परेशान न हो. इसके लिए वास्तु शास्त्र में एक उपाय बताया गया है. इसमें आप खिड़की पीछे एक मोटा पर्दा लगा दें. इससे वास्तु दोष आपकी खुशी और घर के अच्छे माहौल पर नजर नहीं लगाएगा. 

Shukra Grah Gochar 2023: दिवाली से पहले ही इन 5 राशियों की खुल जाएगी लॉटरी, आज शुक्र देव के गोचर से जाग जाएगा भाग्य

खिड़की बनवाने के फायदे और लाभ

वास्तु शास्त्र के अनुसान, घर के मुख्य दरवाजे पर खिड़की बनवाना बहुत ही शुभ होता है. यह माहौल को अच्छा बनाना है. इसके साथ ही घर में सुख शांति को प्रभावित करता है. दरवाजे के दोनों तरफ खिड़कियां बनवाने से एक चुम्बकीय चक्र बनता है. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है. 

घर के अंदर की तरफ खुलनी ​चाहिए खिड़की 

खिड़की की दिशा के साथ ही उसके अंदर और बाहर खुलना वास्तु को प्रभावित करता है. खिड़कियां अंदर की तरफ खुलना सही होता है.  यह घर में सुख शांति को बढ़ाते हैं. वहीं खिड़कियों के बाहर से खुलने पर नकारात्मकता आती है. इनका आवाज करना भी अच्छा नहीं होता है. यह घर में क्लेश और दरिद्रता लाता है. इसका असर घर की सुख संपत्ति पर पड़ता है. साथ ही परिवार के सदस्यों का ध्यान भंग होता है. यह लड़ाई का कारक बनता है. 

Dhanteras 2023:धनतेरस पर बन रहे ये दुर्लभ योग, दिवाली से पहले ही इन 5 राशियों को मां लक्ष्मी की कृपा से प्राप्त होगी सुख समृद्धि 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
vastu tips for home window never made window in west direction effects vastu dosh bad health and problems
Short Title
इस दिशा में भूलकर भी न बनवाएं खिड़की, घर में नकारात्मकता के साथ होता है दुख
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Tips For Home Window
Date updated
Date published
Home Title

इस दिशा में भूलकर भी न बनवाएं खिड़की, घर में नकारात्मकता के साथ होता है दुख का प्रवेश

Word Count
477