Vastu Tips: हिंदू धर्म में ज्योतिष की तरह ही वास्तु का बड़ा महत्व है. वास्तु घर बनाने से लेकर दिशाओं का प्रतिनिधित्व करता है. वास्तु दोष लगने पर व्यक्ति को तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इससे व्यक्ति को कई तरह के नुकसान झेलने पड़ते हैं. अगर आप भी जीवन में आने वाली कठिनाई और मेहनत का फल न मिलने से परेशान हैं तो वास्तु के अनुसार, इन पुश पक्षियों की तस्वीर या मूर्ति घर में लगा सकते हैं. इससे वास्तुदोष दूर होने के साथ ही सुख समृद्धि आती है. आर्थिंक स्थिति में सुधार होता है और मनी फ्लो बढ़ता है. वास्तु के अनुसार, घर में कुत्ता, हाथी, घोड़ा, कामधेनु गाय,ऊंट समेत कुछ जानवरों की मूर्तियां रखना बेहद शुभ माना गया है. यह धन,सुख-समृद्धि और संपन्नता के प्रतीक होते हैं. इन्हें घर में रखने से समस्याओं और बाधाओं से छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं घर में किन मूर्तियों का रखना होता है शुभ...

कामधेनु गाय

हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. गाय को पूजनीय मानने के साथ ही देवी देवताओं का वास होता है. मान्यता है कि घर में कामधेनु गाय या उसकी मूर्ति रखने से सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होती है. घर में पीतल की कामधेनु गाय की मूर्ति को उत्तर पूर्व दिशा में रखना चाहिए. इससे घर में पॉजिटिविटी बढ़ती है. 

हाथी की मूर्ति

वास्तु में घर के अंदर हाथी की मूर्ति को रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. मान्यता है कि हाथी की मूर्ति रखने से धन और वैभव की वृद्धि होती है. जीवन में सकारात्मकता आती है. पारिवारिक जीवन में खुशियों का संचार होता है. साुख शांति बनी रहती है. 

हंसों का जोड़ा

वास्तु के अनुसार वैवाहिक जीवन में खुशहाली के लिए बेडरूम में हंसों का जोड़ा या मूर्ति रखना बेहद  शुभ होता है. यह रिश्तों में मिठास लाता है. पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाता है. इससे व्यक्ति के जीवन में आने वाली समस्याए टल जाती हैं. 

कछुआ 

वास्तु के अनुसार, घर के अंदर कांच या पीतल का कुछआ रखना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर में सुख और शांति बनी रहती है. घर के अंदर कछुए को उत्तर दिशा में रखना चाहिए. ऐसा करने से आय में वृद्धि होती है. घर के अंदर बरकत बढ़ती है. 

ऊंट

वास्तु में ऊंट को सफलता का प्रतीक माना गया है. घर के अंदर ऊंट की मूर्ति रखने से सफलता की राह आसान हो जाती है. इसमें आने वाली अड़चने और रुकावटे दूर होती है. व्यक्ति में एकाग्रता बढ़ती है. पारिवारिक जीवन में खुशनुमा माहौल बना रहता है.

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)  

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
vastu tips for happiness and prosperity in life bring home the idols of these 5 animals camel elephant kamdhenu cow and swan
Short Title
जीवन में चाहते हैं सुख समृद्धि तो घर ले आएं इन 5 जानवरों की मूर्तियां
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu ke Niyam
Date updated
Date published
Home Title

जीवन में चाहते हैं सुख समृद्धि तो घर ले आएं इन 5 जानवरों की मूर्तियां, पूर्ण हो जाएगी हर इच्छा

Word Count
473
Author Type
Author