डीएनए हिंदी: मान्यता है कि लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) को रखने से घर में खुशहाली, सुख, संपन्नता और समृद्धि आती है. इसके अलावा घर में लाफिंग बुद्धा के रहने से धन के भंडार कभी खाली नहीं होते हैं. इसलिए लोग घर, रेस्टोरेंट या ऑफिस में इनकी प्रतिमा रखते हैं. लेकिन कुछ जगहें ऐसी (Vastu Tips For Laughing Buddha) भी होती हैं, जहां भूलकर भी कभी लाफिंग बुद्धा नहीं रखना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से इसका उल्टा प्रभाव पड़ता है.
ऐसे में आज हम (Best Vastu Tips) आपको बताने जा रहे हैं कि लाफिंग बुद्धा को घर के किन जगहों पर नहीं रखना चाहिए और इन्हें रखने का सही तरीका क्या है?
कितनी बड़ी होनी चाहिए मूर्ति
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति की नाक ग्रह स्वामी के दोनों हाथों की उंगलियों के बराबर यानी कम से कम आठ अंगुल का जरूर होना चाहिए और मूर्ति की अधिकतम ऊंचाई घर की मालिकन के हाथ की नाप से सवा हाथ के बराबर होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें - Vastu Tips For Puja Path: इस दिशा में मुंह रखकर करें पूजा, जीवन में हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि
इस जगह रखें
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को घर के मेन गेट के सामने कम से कम 30 इंच की ऊंचाई पर लगाएं. लाफिंग बुद्धा की मूर्ति लगाए जाने के लिए ऊंचाई कम से 30 इंच और साढ़े बत्तीस इंच से कम नहीं होनी चाहिए.
इस दिशा में रखें
घर के मेन गेट के सामने रखी हुई लाफिंग बुद्धा की मूर्ति का चेहरा सामने की ओर ही होना चाहिए. घर में रखी लाफिंग बुद्धा की मूर्ति कभी इंसान को कंगाल नहीं होने देती.
यह भी पढ़ें - Vastu Tips For Puja Path: इस दिशा में मुंह रखकर करें पूजा, जीवन में हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि
यहां ना रखें
इसके अलावा मूर्ति ऐसे स्थान पर रखना चाहिए, जैसे ही घर का मुख्य द्वार खुले सबसे पहले लोगों को वही मूर्ति दिखे लेकिन ध्यान रहे कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति को कभी भी रसोई, डायनिंग रूम या बेडरूम में ना रखें और इसकी पूजा भी ना करें. इस मूर्ति को कभी सीधे जमीन पर रखने की गलती ना करें. इसके लिए मेज या टेबल का प्रयोग करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
घर में रख रहे हैं लाफिंग बुद्धा तो सबसे पहले जान लें ये जरूरी नियम, वरना छा जाएगी कंगाली