डीएनए हिंदी: वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में सभी चीजों के नियमों (Vastu Upay) के बारे में बताया गया है. वास्तु में घर के कमरे से लेकर रसोई, बाथरूम और सभी चीजों की दिशाओं को निश्चित किया गया है. घर में रोजाना की जरूरतों को पूरा करने के लिए पानी की टंकी भी रखी जाती है. पानी का जीवन में बहुत ही अधिक महत्व होता है. ऐसे में वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) में घर के अंदर पानी की व्यवस्था (Vastu Tips For Water) करने के लिए कई नियम बताए गए हैं. तो चलिए वास्तुनुसार टंकी, बोरिंग और पानी की व्यवस्था के लिए सही वास्तु नियमों (Vastu Tips For Water) को जानते हैं.
घर में पानी के लिए अपनाएं ये वास्तु नियम (Vastu Tips For Water)
- घर में पानी की व्यवस्था के लिए सबसे उत्तम स्थान ईशान कोण को माना जाता है. घर के उत्तर पूर्व के मध्य स्थान में पानी की व्यवस्था करने से घर-परिवार और लोगों को सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है.
- घर बनाते समय पूर्वी भूखंड पर बोरिंग और नल लगाना शुभ होता है. इस दिशा में पानी की व्यवस्था करने से सुख-शांति और धन की प्राप्ति होती है.
- घर के पश्चिम भाग में पानी की व्यवस्था करने पर घर के मुखिया के पुत्र को सुख-समृद्धि मिलती है.
- वास्तु में घर के मध्य स्थान को ब्रह्म स्थान कहा जाता है. इस स्थान में पानी की व्यवस्था करना भी शुभ होता है.
यह भी पढ़ें - Dream Astrology: सपने में इन चीजों का नजर आना देता है शुभ संकेत, समझ लें चमकने वाली है आपकी किस्मत
भूलकर भी न करें ये गलतियां भुगतने पड़ेंगे भारी नुकसान (Vastu Tips For Water)
- आग्नेय कोण यानी घर के पूर्व और दक्षिण दिशा के मध्य स्थान पर पानी की व्यवस्था करने से मुखिया के पुत्र यानी घर के बेटे को कष्ट होते हैं.
- मकान का निर्माण करते समय दक्षिण दिशा में पानी की व्यवस्था नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से घर में रहने वाली स्त्री को की प्रकार के कष्ट झेलने पड़ते हैं.
- वास्तु के अनुसार, पानी की व्यवस्था के लिए घर के दक्षिण-पश्चिम के मध्य स्थान को भी अशुभ माना जाता है. यह घर के मुख्य सदस्य को बहुत ही अधिक कष्ट देता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
पानी की व्यवस्था करते समय अपनाएं ये वास्तु नियम, घर में सुख-समृद्धि का होगा वास