Money Ke Vastu Upay: ज्योति शास्त्र में जिस तरह कुंडली और ग्रह की स्थिति देखी जाती है. ठीक वैसे वास्तु शास्त्र में घर के अंदर हर चीज का एक विशेष स्थान निर्धारित किया जाता है. यह न सिर्फ घर के वातावरण को सकारात्मक और खुशहाल बनाता है. जीवन में सुख समृद्धि, उन्नति और धन वृद्धि भी कराता है. वास्तु को ध्यान में रखकर काम करने पर व्यक्ति के घर में बरकत बढ़ जाती है. यही वजह है कि व्यक्ति को घर में पैसे रखने की जगह वास्तु के अनुसार ही चुननी चाहिए. अगर आपके घर में भी बरकत नहीं है या पैसों की कमी से जूझ रहे हैं तो वास्तु के नियमों का जांच लें. इसके विपरीत काम करने पर वास्तुदोष प्रकट हो सकता है. इससे बचने के लिए घर के अंदर पैसे या तिजोरी रखने का स्थान वास्तु नियमों के अनुसार ही चुननी चाहिए. आइए जानते हैं कि वास्तु के अनुसार घर में किस जगह रखने चाहिए पैसे और तिजोरी...
ऐसी जगह न रखें तिजोरी
ज्यादातर घरों में पैसा रखने के लिए तिजोरी का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन तिजोरी का स्थान चुनते समय कुछ चीजों का बेहद खास ध्यान रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिजोरी ऐसी जगह पर न रखें, जहां अंधेरा हो या फिर प्राकृतिक रौशनी न पहुंचती हो. ऐसी जगह तिजोरी रखने से पैसे को नुकसान होता है. घर में बरकत नहीं होती. धन की तंगी होने लगती है.
बाथरूम या टॉयलेट के पास न रखें पैसे
वास्तु शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति को बाथरूम या टॉयलेट के पास भूलकर भी तिजोरी नहीं रखनी चाहिए. ऐसी जगह पैसे रखने से बचना चाहिए. इन जगहों पर तिजोरी या पैसे रखने से नुकसान होता है. इसे बेहद अशुभ माना जाता है. इस स्थिति में धन का संचय होना मुश्किल हो जाता है. पैसे फिजूल खर्ची में ही निकल जाते हैं.
इस दिशा में भूलकर भी न रखें पैसे
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के दक्षिण और पश्चिम दिशा में भूलकर भी पैसे या तिजोरी नहीं रखनी चाहिए. यह एक बड़ा दोष है. इस दिशा का संबंध यमराज से होता है. इसे बेहद अशुभ माना जाता है. इस दिशा में धन रखने से घर में दरिद्रता और आर्थिक संकट आता है. इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा धन धीरे-धीरे कम होने लगता है. इसके अलावा वित्तीय परेशानियां उत्पन्न हो जाती है.
घर के कोने में न रखें पैसे
घर के कोने का स्थान भी पैसे रखने के लिए शुभ नहीं होता है. चाहे वह तिजोरी हो या फिर अलमारी. इसके साथ ही घर के किसी भी कोने में पर्स नहीे रखना चाहिए. इससे धन हानि होने लगती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कोने की दिशा में ऊर्जा का प्रवाह कमजोर हो जाता है. इसके साथ ही ऐसी जगह पर धन नहीं टिकता. इसलिए पैसों को हमेशा घर के केंद्रीय स्थान पर या उस स्थान पर रखें जहां ऊर्जा का प्रवाह सही हो.
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

घर में नहीं आ रहा पैसा या फिर खत्म हो रही बरकत तो जांच लें तिजोरी रखने की जगह, वास्तु से जाने किस स्थान पर रखनी चाहिए तिजोरी