डीएनए हिंदी: व्यक्ति के जीवन में छोटी बड़ी समस्याओं के लिए वास्तु दोष (Vastu Dosh) जिम्मेदार होते है. यह वास्तु दोष (Vastu Dosh) व्यक्ति की तरक्की में बाधा बनते हैं और उसे कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. वास्तु दोष (Vastu Dosh Upay) के कारण आर्थिक स्थिति कमजोर हो जाती है और इसका असर व्यक्ति के भाग्य पर भी पड़ता है. हालांकि वास्तु में बताएं गए कई नियमों (Vastu Niyam) का पालन कर आप जीवन से इन दोषों को दूर सकारात्मक ऊर्जा का संचार कर सकते हैं. तो चलिए वास्तु दोषों से छुटकारा पाने के लिए वास्तु के इन नियमों (Vastu Niyam) के बारे में जानते हैं.

सुख-शांति के लिए अपनाएं ये वास्तु नियम (Vastu Niyam For Happiness and Peace)
1. वास्तु में दिशाओं का विशेष महत्व होता है. घर में रसोई के लिए दक्षिण पूर्व, मास्टर बैडरुम के लिए दक्षिण-पश्चिम, बच्चों के कमरे के लिए उत्तर-पश्चिम और टॉयलेट के लिए दक्षिण दिशा शुभ मानी जाती है.
2. घल से पानी बाहर जाने के लिए रास्ता उत्तर दिशा में होना चाहिए. वहीं घर के उत्तर पूर्व का स्थान खुला होना चाहिए. दक्षिण-पश्चिम दिशा में भारी सामान नहीं रखना चाहिए.
3. खिड़की दरवाजे घर में सम संख्या में होने चाहिए. इस बात का भी ध्यान रखें कि यह पूर्व या उत्तर दिशा में हो.
4. वास्तु के अनुसार घर का मेन गेट सभी दरवाजों से बड़ा होना चाहिए. मुख्य द्वार सभी गेट से भारी होना चाहिए.

यह भी पढ़ें Brahma Ji: चार नहीं ब्रह्मा देव के थे पांच सिर, जानें क्योंं भगवान शिव ने सृष्टि के रचयिता का काटा था सिर

5. घर के दरवाजे कभी भी खोलते और बंद करते समय आवाज न करते हो. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि तीन दरवाजे एक सीध में न हो.
6. पूजा स्थल ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा में होना चाहिए. आप भगवान का मुख ईशान दिशा में रखकर भी पूजा स्थल बना सकते हैं.
7. पूर्वजों को फोटो हमेशा घर की दक्षिण दीवार पर लगाने चाहिए. कई लोग घर के मंदिर में पूर्वजों के फोटो रख देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. 
8. वास्तु के अनुसार घर में उत्तर पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. इस दिशा में तुलसी लगाना शुभ होता है.
9. आपको पूजा कक्ष के पास जूते नहीं रखने चाहिए. पूजा के समय अपने इष्टदेव को जरूर याद करना चाहिए. 
10. व्यक्ति को अपनी कमाई का एक हिस्सा इष्टदेव के लिए जरूर निकालना चाहिए. यह घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है.
11. भोजन ग्रहण करने के बाद व्यक्ति को ज्यादा देर तक जूठे बर्तन लेकर नहीं बैठना चाहिए. रसोई में भी ज्यादा देर तक जूठे बर्तन नहीं रखने चाहिए.
12. शाम को घर में दीपक जरूर जलाना चाहिए. रोजाना भगवान की पूजा करनी चहिए. 

यह भी पढ़ें - Vastu Tips: गलत दिशा में रखा डस्टबिन बनता है आर्थिक तंगी की वजह, यहां रखने से मिलते हैं शुभ परिणाम

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Vastu Shastra follow these 12 remedies for happiness and peace in the family sukh shanti ke niyam
Short Title
परिवार में चाहिए सुख-शांति तो वास्तु के इन 12 नियमों को जान लें,वरना होगी दिक्कत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vastu Shastra
Caption

प्रतीकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

परिवार में चाहिए सुख-शांति तो वास्तु के इन 12 नियमों को जान लें, वरना कलह-अशांति छीन लेगी चैन