डीएनए हिंदी: (Vastu Tips For South Direction) हिंदू धर्म में कुंडली शास्त्र की तरह ही वास्तु शास्त्र का बड़ा महत्व है. घर बनाने से लेकर उसमें सामान रखने तक वास्तु का बेहद खास ध्यान रखना चाहिए. यह आपके जीवन में तरक्की के रास्ते खोल सकता है. घर के माहौल को अच्छा बनाने के साथ ही स्ट्रेस को दूर करता है, लेकिन एक छोटी सी गलती से वास्तु दोष लग सकता है. वास्तु दोष आर्थिक स्थिति से लेकर जीवन में कठिनाइयों को भर देता है. व्यक्ति को हर काम में असफलता और बाधाएं प्राप्त होती है. अगर आप भी इन्हीं समस्याओं से परेशान हैं तो घर की दक्षिण दिशा पर जरूर ध्यान दें. दक्षिण दिशा में रखीं चीजों को हटा दें. इसकी वजह इस दिशा का पितरों से संबंधित होता है. इस दिशा में कुछ चीजों को रखने से पितृ दोष के साथ ही वास्तु दोष लगता है. यह आर्थिक समस्या से लेकर बीमारी, नकारात्मकता और समस्याओं को बढ़ाता है. आइए जानते हैं आपको किन चीजों को इस दिशा में नहीं रखना चाहिए...
भूलकर भी दक्षिण दिशा में न रखें ये चीजें
इलेक्ट्रॉनिक सामान न रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसान, दक्षिण दिशा में गलती से भी इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं रखनी चाहिए. जैसे फ्रीज, टीवी, मोबाइल या फिर अन्य कोई भी उपकरण इस दिशा में रखने शुभ नहीं माने जाते हैं. इन्हें रखने से घर के सदस्यों में कलह और आपसी मतभेद रहता है. यह धीरे धीरे झगड़े बढ़ाने के साथ रिश्तों में दरार और दूरियां पैदा कर देता है.
तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. हर दिन तुलसी के पौधे की पूजा अर्चना और जल अर्पित किया जाता है. ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा मिलता है, लेकिन इस पौधे की स्थापना भूलकर भी दक्षिण दिशा में नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से तुलसी पूजा का लाभ नहीं मिलता है. इसके साथ ही नकारात्मक इफेक्ट देता है.
इस दिशा में रखें जूते-चप्पल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, दक्षिण दिशा में गलती से भी जूते चप्पल नहीं रखने चाहिए. इस दिशा में जूतों का स्टैंड भी नहीं रखना चाहिए. यह पितृ दोष बनाता है. इसकी वजह से घर में रोग दोष शुरू हो जाता है. पितरों की नाराजगी से कोई भी काम नहीं बन पाते.
दीपक
पूजा करते समय घर की दक्षिण दिशा में मिट्टी का दीपक नहीं रखना चाहिए. इस दिशा में दीपक रखना अशुभ माना गया है. ऐसा करने से घर में बीमारियों से लेकर आर्थिक समस्याएं उत्पन्न होती हैं. व्यक्ति को घर से लेकर काम किसी न किसी समस्या से जूझता रहता है.
घर का मंदिर या पूजा स्थान
घर में पूजा का स्थान यानी मंदिर रखते समय दिशा का जरूर ध्यान रखना चाहिए. घर के अंदर दक्षिणा दिशा में पूजा घर नहीं रखना चाहिए. यह बहुत ही खराब परिणाम देता है. इससे माता लक्ष्मी नाराज होती हैं. इस दिशा में पूजा करने शुभ फल प्राप्त नहीं होता. व्यक्ति के जीवन पर गलत प्रभाव पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
घर की दक्षिण दिशा में गलती से भी न रखें ये चीजें, उड़ जाएगी सुख शांति और प्रेम, बढ़ जाएगा द्वेष और कंगाली