Baba Vishwanath Mandir: वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ धाम का विस्तार होने के बाद से ही यहां पर भक्तों की संख्या बढ़ती (Varanasi Kashi Vishwanath Temple) जा रही है. मंदिर में आने वाला चढ़ावा भी इस बात का सबूत है. वित्तीय वर्ष 2017-18 से 2023 -24 में बाबा विश्वनाथ की आय में चार गुना (Vishwanath Temple Income) वृद्धि हुई है. हालांकि बीच में कोरोना काल के दौरान भक्तों की संख्या में थोड़ी कमी आई थी.
भक्तों की संख्या हुई 16.22 करोड़ के पार
श्री काशी विश्वनाथ धाम के विस्तार के बाद से यहां पर लगातार कई सुविधाओं की बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में यहां पर लगातार भक्तों की संख्या बढ़ रही है. बता दें कि, दिसंबर 2021 में हुए विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के बाद से मई 2024 तक दर्शनार्थियों की संख्या 16.22 करोड़ पहुंच गई. काशी विश्वनाथ धाम में न सिर्फ भक्तों की संख्या बढ़ी है बल्कि मंदिर के दान और आय में भी भारी बढ़ोतरी हुई है.
कब से शुरू हो रहा है चातुर्मास? इस दौरान कई बातों का रखें ध्यान वरना झेलने पड़ेंगे नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काशी विश्वनाथ मंदिर के सीईओ विश्व भूषण मिश्र का कहना है कि, मंदिर में भक्तों की संख्या में वृद्धि के साथ ही चढ़ावा, दान और टिकट से आय भी बढ़ी है. आय में पिछल सात सालों में 4 गुना की वृद्धि हुई है. आध्यात्मिक नगरी काशी में सुविधाओं के बाद देशभर के लोगों के लिए यहां पहुंचना आसान हो गया है. ऐसे में देशभर से यहां भक्त आ रहे हैं और दिल खोलकर दान कर रहे हैं.
किस साल कितनी हुई मंदिर की आय
वित्तीय वर्ष आय
2017-2018 ₹20,14,56,838.43
2018-2019 ₹26,65,41,673.32
2019-2020 ₹26,43,77,438.00
2020-2021 ₹10,82,97,852.09
2021-2022 ₹20,72,58,754.03
2022-2023 ₹58,51,43,676.33
2023-2024 ₹86,79,43,102.00
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़े.
- Log in to post comments

Baba Vishwanath Mandir
काशी विश्वनाथ मंदिर की आय में हुई रिकॉर्ड वृद्धि, पिछले 7 सालों में इतने गुने बढ़ गई आय