डीएनए हिंदी: व्यक्ति की जन्मकुंडली में मौजूद दोषों के कारण उसे अपने जीवन में आगे बढ़ने और तरक्की करने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यह दोष न सिर्फ जातक के लिए बल्कि घर परिवार के सदस्यों के लिए भी बाधा उत्पन्न करते हैं. ज्योतिष शास्त्रों (Jyotish Shastra) में तीन दोषों को महादोष बताया गया है. कुंडली में महादोष (Maha Dosh) होने से जातक को कई समस्याएं होती हैं. आज हम आपको वैशाख अमावस्या पर इन तीन महादोषों (Maha Dosh) से मुक्ति पाने के उपायों के बारे में बताने वाले हैं. वैशाख माह की अमावस्या (Vaishakh Amavasya 2023) तिथि को सूर्य ग्रहण भी लग रहा है. ऐसे में इस दिन उपाय करके इन दोषों से मुक्ति पा सकते हैं. तो चलिए वैशाख अमावस्या तिथि (Vaishakh Amavasya 2023) और इन तीन महादोषों (Maha Dosh) से मुक्ति पाने के उपायों के बारे में जानते हैं.
वैशाख अमावस्या 2023 तारीख (Vaishakh Amavasya 2023 Date)
वैशाख अमावस्या तिथि की शुरुआत 19 अप्रैल 2023 को सुबह 11ः23 से हो रही है. इस तिथि का समापन अगले दिन 20 अप्रैल 2023 को सुबह 09ः41 पर होगा. पंचांग के लिए सूर्योदय तिथि को महत्व दिया जाता है. ऐसे में सूर्योदय तिथि को महत्व देते हुए वैशाख अमावस्या 20 अप्रैल को मनाई जाएगी. वैशाख अमावस्या पर आप महादोषों को दूर करने के उपाय कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Budhwar Upay: बुधवार के दिन ये 5 गलतियां नहीं होती हैं माफ, समस्याओं से घिर जाता है जीवन
वैशाख अमावस्या पर तीन महादोषों से मुक्ति के उपाय (Vaishakh Amavasya Maha Dosh Mukti Upay)
अमावस्या तिथि (Amavasya 2023) को कई प्रकार के दोषों से मुक्ति पाने के उपाय करने के लिए बहुत ही खास माना जाता है. वैशाख माह की अमावस्या (Vaishakh Amavasya 2023) तिथि इस दिन सूर्य ग्रहण होने की वजह से और भी ज्यादा खास रहने वाली है. तो चलिए इस दिन तीन महादोषों से मुक्ति के उपाय के बारे में जानते हैं.
शनि दोष से मुक्ति के उपाय (Shani Dosh Mukti Upay)
वैशाख माह की अमावस्या को शनि जयंती के रूप में भी मनाया जाता है. ऐसे में इस दिन को शनि दोषों से मुक्ति के उपाय लिए खास माना जाता है. शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की चल रही है तो व्यक्ति को शनि देव की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही शनि मंदिर में जाकर काला तिल, सरसों का तेल, काला या नीला कपड़ा चढ़ाएं. शनि चालीसा का पाठ करने से भी लाभ मिलता है.
पितृ दोष से मुक्ति के उपाय (Pitra Dosh Mukti Ke Upay)
पितृ दोष के कारण पूरे घर परिवार के सदस्यों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पितृ दोष के कारण वंश आगे नहीं बढ़ पाता है. वैशाख अमावस्या पर पितरों को जल का तर्पण कर और पितरों का ध्यान करते हुए दान करने से आप पितृ दोष से मुक्ति पा सकते हैं.
कालसर्प दोष से मुक्ति के उपाय (Kaal Sarp Dosh Mukti Ke Upay)
कुंडली में राहु और केतु के बीच सभी ग्रहों के आ जाने की वजह से कालसर्प दोष लगता है. यह जातक के जीवन को परेशानियों से भर देता है. कालसर्प दोष से मुक्ति पाने के लिए आप वैशाख अमावस्या पर नाग-नागिन की पूजा करें. शिव जी की पूजा करने और शिवलिंग पर गंगा जल और दूध का अभिषेक करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
वैशाख अमावस्या पर करें ये उपाय, दूर होंगे 3 बड़े 'महादोष' मिलेगी खूब तरक्की और सफलता