डीएनए हिंदीः बहुत कम लोगों को पता होगा की वो जिस घर में रह रहे होते है, उस पर भी ग्रहों का तगड़ा प्रभाव होता है. घर के आकार-प्रकार और दिशा के अनुसार घर का मालिक भी कई ग्रह बन जाते हैं और अशुभ ग्रह के कारण ही अशुभ प्रभाव मिलते हैं. 

आज आपको कब और कैसे घर वास्तुदोष का कारण बनते हैं, बताने जा रहे है. घर पर वास्तु या ग्रह के बुरे प्रभाव से बचने के लिए क्या करना चाहिए ये भी जान लें. 

कोने का मकान : यदि मकान तीन तरफ से खुला हो या उस मकान के एक तरफ कोई दूसरा मकान  न हो तो यह केतु का मकान होता है. केतु के मकान का असर कुल पर पड़ता है. ऐसे मकान में नर संतानें यानी लड़के या पोते कुल तीन ही होंगे.  इस  तरह के मकान में बच्चों से संबंधित, खिड़कियां, दरवाजे, बुरी हवा, अचानक धोखा होने का खतरा रहता है.

 सबसे बुरा फल देता तब : यदि कोने के मकान के आसपास इमली का वृक्ष, तिल के पौधे या केले का वृक्ष है तो यह पक्के तौर पर केतु का फल देने वाला मकान होगा. इस मकान में बच्चों से संबंधित परेशानी खड़ी हो सकती है.
 
घर के अंदर के कोने : आठ कोने के मकान लंबी बीमारी, मुसीबत और मृत्यु को दर्शाता है. शनि अष्टम में होने के संकेत. 18 कोने के मकान है तो धन की हानि, विवाह का नहीं होना. विवाह हो जाए तो विधुर-विधवा योग बनते हैं. इसी तरह 3 और 13 कोने वाला मकान साजिश में बर्बादी को दर्शाता है. 5 कोने वाला मकान संतान की बर्बादी.

शनि का मकान : मकान में बेसमेंट है तो यह शनि के असर वाला मकान होगा. इसके अलावा यदि कीकर, आम और खजूर का वृक्ष है तो  भी यह शनि का मकान होगा. तीनों है तो पक्के रूप में इस मकान पर शनि बुरा प्रभाव होगा. यदि वह ‍दीवार गिर जाए तो शनि के खराब होने की निशानी मानी जाती है.

राहु का मकान : जिनका घर राहु का घर है वह अंदर से बहुत ही भयानक अहसास वाला होता है. कई दिनों से खाली पड़ा डरावना-सा मकान भी राहु के असर वाला घर हो सकता है. आपने देखा होगा किस किसी के घर में घुसते ही अजीब सा महसूस होता है. अक्सर हवेलीनुमा घरों में ऐसा होता है. 

इस तरह के घरों में या तो आत्मा का निवास होता है या फिर यहां रहने वाले लोग ही खुद भूत की तरह रहते हैं. यदि राहु का बुरा असर है तो यहां आने-जाने वाले लोग कम होंगे और घर का कोई सदस्य आत्महत्या कर सकता है या किसी की हत्या हो सकती है. 
 
घर में केक्टस का होना भी राहु का कारक माना जाता है. यदि आपके अपने घर में या घर के आसपास केक्टस लगा रखा है तो अपके घर पर राहु का असर होगा. हालांकि राहु के असर वाले और भी पौधे होते हैं. नारियल में राहु का अच्छा असर होता है लेकिन केक्टस में बुरा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
types of House vastu defects negative energy money happieness loss ghar ki galat disha naksha nuksan
Short Title
कहीं आपका घर तो नहीं धनहानि से लेकर मानसिक अशांति और कलह का कारण?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
House vastu defects
Caption

House vastu defects

Date updated
Date published
Home Title

कहीं आपका घर तो नहीं धनहानि से लेकर मानसिक अशांति और कलह का कारण? वजह और बचाव भी जान लें