डीएनए हिंदी : Vishwakarma Puja after Diwali- शिल्पकार के रूप में पूजे जाने वाले विश्वकर्मा भगवान की पूजा (Vihswakarma Puja 2022) इस साल 17 सितंबर को हो रही है. क्या आप जानते हैं कि दीपावाली (Diwali 2022) के दूसरे दिन भी इनकी पूजा होती है. जी हां जिस अन्नकूट का प्रसाद बनता है और गोवर्धन की पूजा होता है उस दिन भी विश्वकर्मा की पूजा होती है, इस दिन भगवान विश्वकर्मा की भी पूजा होती है.
यह भी पढे़ं- क्यों ऑफिस, कारखानों में होती है औजार की पूजा, क्या है विधि, महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त
यह रिवाज हर जगह नहीं है लेकिन कई जगहों पर ऐसा होता है. दीपावाली के अगले दिन मनाए जाने वाले त्योहार गोवर्धन पूजा (Gowardhan Puja 2022) का बेहद महत्व है. इसी दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा भी की जाती है. विश्वकर्मा देव शिल्प माने जाते हैं जिनका जन्म समुद्र मंथन से हुआ था, इन्हें यांत्रिक विज्ञानं तथा वास्तु कला का जनक भी कहा जाता है. फैक्ट्री के मजदूर,मिस्त्री,कारीगर,शिल्पकार,फर्नीचर बनाने वाले,मशीनों पर काम करने वाले, मिल चलाने वाले यह पूजा करते हैं. विश्वकर्मा की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है.
यह भी पढ़ें- क्यों विश्वकर्मा को कहते हैं कलियुग का देवता, जानिए कैसे हुआ उनका जन्म
क्या है अंतर (What is the difference between these two days)
दोनों दिनों की पूजा में कुछ खास अंतर नहीं होता लेकिन दोनों की तिथि अलग अलग होती है. पूजा की विधि विधान लगभग एक जैसा ही होता है लेकिन तिथि अलग होती है.दोनों दिन मशीनों और औजारों को बंद रखा जाता है, इनमें कोई काम नहीं होता है
यह भी पढे़ं- विश्वकर्मा ने किया था सोने की लंका का निर्माण, जानिए क्या है रोचक कहानी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vishwakarma on Gowardhan Puja : दीपावाली के दूसरे दिन है विश्वकर्मा पूजा, जानें क्यों दो दिन होती है पूजा