दिसंबर का महीना शुरू होते ही क्रिसमस डे की तैयारियां शुरू हो जाती है. ईसाई धर्म का यह बड़ा त्योहार है. 25 दिसंबर का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. वहीं हिंदू धर्म में इस दिन को तुलसी पूजन दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे तुलसी पूजन दिवस भी कहते हैं. इस दिन तुलसी के पौधे का पूजन किया जाता है. ज्यादातर हिंदू परिवारों में इस पौधे को लक्ष्मी का रूप माना जाता है. आइए जानते हैं कि तुलसी पूजन दिवस का शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि और महत्व...
तुलसी पूजन दिवस 2024 शुभ मुहूर्त
तुलसी पूजन के दिन व्रत करना बेहद शुभ होता है. इस दिन पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. इस दिन व्रत करना और भी शुभ होता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, तुलसी पूजन पर 24 दिसंबर 2024 को शाम 7 बजकर 52 मिनट पर शुरू होगा और 25 दिसंबर को रात 10 बजकर 29 पर इसका समापन होगा.
तुलसी पूजन दिवस का महत्व
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को पूजनीय स्थान माना गया है. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. घर में सुख-समृद्धि व खुशहाली का वास होता है. मान्यता है कि तुलसी पूजन करने से घर में सकारात्मकता आती है. शाम के समय तुलसी के पौधे पर दीपक जलाना शुभ होता है. इस दिन दान करना भी पुण्य माना गया है.
ऐसे करें तुलसी का पूजन
तुलसी पूजा दिवस के दिन सुबह स्नान आदि करें. तुलसी पर घी का दीपक जलाने के साथ ही जल अर्पित करें. इस दिन व्रत रखें. शाम को घर के मुख्य द्वार पर रंगोली और स्वास्तिक बनाएं. इसके अलावा मंदिर में भी रंगोली बनाना बेहद शुभ होता है. इससे मां लक्ष्मी भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण करते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्रिसमस डे पर मनाया जाता है तुलसी पूजा दिवस, जानें शुभ मुहूर्त से लेकर पूजा विधि और महत्व