डीएनए हिंदी: ​हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को माता लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है. भगवान श्रीकृष्ण इन्हें अपनी सखी मानते हैं. यही वजह है कि ज्यादातर हिंदू घरों में तुलसी के पौधे की पूजा की जाती है. इसे घर में सकरात्मकता का प्रवेश होता है. बुरे प्रभाव दूर होने के साथ ही घर में सुख शांति और समृद्धि का प्रवेश होता है, लेकिन अक्सर खरमास के दौरान लो तुलसी पूजा करने से कतराते हैं. इसकी वजह खरमास में शादी विवाह से लेकर अन्य शुभ कामों की मनाही होना है. ऐसी स्थिति में लोग खरमास में तुलसी पूजा करनी चाहिए या नहीं इसको लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं. आइए जानते हैं इस माह में तुसली की पूजा करनी चाहिए या नहीं. इससे मिलने वाले शुभ और लाभ

16 दिसंबर 2023 से शुरू हो रहा खरमास

खरमास की शुरुआत 16 दिसंबर से होगी. यह 14 जनवरी तक रहेंगे. इस दौरान सभी शुभ कार्य बंद हो जाएंगे. खरमास में शादी विवाह से लेकर गृह प्रवेश समेत सभी मांगलिक कार्यक्रम बंद हो जाते हैं. इस मास में इन कामों को करना अशुभ माना जाता है. हालांकि इस बीच कुछ लोग तुलसी की पूजा करना भी बंद कर देंते हैं. इस पर लोगों की अपनी अलग अलग राय होती है. 

घर में करनी चाहिए तुलसी की पूजा

ज्योतिषाचार्य की मानें तो खरमास में शुभ कार्य करना सही नहीं होता, लेकिन इस माह में पूजा पाठ और भगवान को याद करना बेहद शुभ होता है. ठीक इसी तरह तुलसी की पूजा करना है. खरमास में तुलसी पूजा से लेकर ज्यादा से ज्यादा धार्मिक कार्यक्रम करने से शुभ फल प्राप्त होता है. यह अशुभ प्रभावों को कम करते हैं. व्यक्ति पर ग्रहों की बुरी निगाह को दूर करने के साथ नकारात्मकता को दूर कर देते हैं. इसलिए खरमास में पूरे माह तुलसी की पूजा करनी चाहिए. इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. व्यक्ति को सुख सौभाग्य की प्राप्ति होती है. 

खरमास में तुलसी पूजा में इन नियमों का रखें ध्यान 

ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो खरमास में तुलसी की पूजा करना तो शुभ होता है, लेकिन इसके कुछ नियम भी होते हैं. इन नियमों में गलती या भूल करने पर भगवान विष्णु क्रोधित हो उठते हैं. ऐसे में खरमास के दौरान तुलसी के पूजा जरूर करें, लेकिन इसके पत्तों को न तोड़ें. ऐस करने से तुलसी का पौधा दूषित माना जाता है. तुलसी पर दीपक जरूर जलाएं, लेकिन इसके पत्तों को हाथ नहीं लगाना चाहिए. इससे आपके शुभ प्रभाव भी अशुभ में बदल सकते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
tulsi puja in kharmas 2023 date month effects good or bad know reasons kharmas me tulsi puja karne ke labh
Short Title
इस दिन से शुरू हो रहा खरमास, जानें 30 दिनों तक चलने वाले इस मास में तुलसी पूजा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kharmas Tulsi Puja Effects
Date updated
Date published
Home Title

इस दिन से शुरू हो रहा खरमास, जानें 30 दिनों तक चलने वाले इस मास में तुलसी पूजा करने के फायदे

Word Count
463