डीएनए हिंदीः तुलसी की पूजा आज जरूर करें बस रविवार के दिन तुलसी में जल न दें. देवी तुलसी की पूजा के साथ ही शाम के समय दीपक जलाना बहुत ही पुण्यकारी माना जाता है.  आज तुलसी दिवस पर दीपदान करना बहुत शुभ माना जाता है. साथ ही इस दिन कुछ उपाय आप करें तो देवी लक्ष्मी आप पर मेहरबान होंगे. 

हिंदू धर्म में मान्यता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है उस घर में बरकत  रहती है और सकारात्मक ऊर्जा हमेशा कायम रहती है. तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है. तुलसी की जड़ों में भगवान शालिग्राम का वास होता है. इस कारण नियमित रूप से तुलसी के पौधे की पूजा करना कई पाप कर्मों से मुक्त करता है और जीवन के कष्ट को दूर करता है. तो चलिए जानें कि तुलसी में दीपक कैसे जलाना चाहिए. 

Tulsi Pujan 2022: आज क्रिसमस ही नहीं, तुलसी पूजा भी है, जानें आज तुलसी दान और पूजा का महत्व

हमेशा घी का दीपक ही जलाएं
तुलसी में हमेशा घी का ही दीपक जलाना चाहिए. अगर आपके पास घी न हो तो आप सरसों के तेल का दीपक जलाएं लेकिन इसमें बाती तब रक्षासूत्र की रखें. 

किस समय जलाएं दीपक
तुलसी में दीपक हमेशा गोधली बेला यानी जब सूर्य ढल रहा होता है. शाम को साढ़े 5 से 7 बजे तक का समय. 

किस दिन नहीं होती तुलसी पूजा, नहीं अर्पित होता जल, क्या है इसके पीछे की मान्यता 

इस तरह जलाएं दीपक
शाम को नियमित रूप से तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाना चाहिए. दीपक जलाने से पहले दीप में थोड़ी सी हल्दी डाल दें और इसके बाद रूई बाती रखकर दीप जलाएं. ये उपाय आर्थिक तंगी से मुक्त कर देगी. 

जलाएं आटे का दीपक
तुलसी के पौधे के नीचे आटा से दीपक बनाकर जलाएं. अगले दिन इस दीपक को गाय को खिला दें. शास्त्रों के अनुसार आटे के दीपक को सबसे ज्यादा शुभ और पवित्र माना जाता है. आटे का दीपक तुलसी के नीचे जलाने से मां लक्ष्मी के साथ मां अन्नपूर्णा का आशीर्वाद मिलता है. इससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

दीपक के नीचे रखें अक्षत
तुलसी में दीरत लगाने से पहले थोड़ा सा अक्षत जरूर डालें. इसके बाद ही घी का दीपक जलाएं. क्योंकि मां लक्ष्मी अक्षत का आसन भी ग्रहण करती है. इसलिए आसन लगाना जरूरी है. अक्षत को बहुत ही शुद्ध माना जाता है. इसलिए इसका आसन लगाने से दरिद्रता दूर भागती है और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tulsi puja deep daan niyam rule exact time for remove poverty pain and unhappiness
Short Title
आज शाम तुलसी में दीपक जलाते समय करें ये खास उपाय, मिलेगा अकूत धन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tulsi Upay: आज शाम तुलसी में दीपक जलाते समय करें ये खास उपाय
Caption

Tulsi Upay: आज शाम तुलसी में दीपक जलाते समय करें ये खास उपाय

Date updated
Date published
Home Title

Tulsi Upay: आज शाम तुलसी में दीपक जलाते समय करें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से मिलेगा अकूत धन