Trigrahi Yog 2025: फरवरी में कुंभ राशि में सूर्य, बुध और शनि की युति होगी. इससे त्रिग्रही योग का निर्माण हो रहा है. यह त्रिग्रही योग पांच राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ साबित होगा. ज्योतिषीय दृष्टि से यह बहुत ही दुर्लभ योग है ऐसे में इससे लाभ मिलने वाली राशियों को प्रमोशन, धन-लाभ और संपत्ति से जुड़े फायदे मिलेंगे. फरवरी में त्रिग्रही योग से 5 राशि वालों की किस्मत पलटेगी. चलिए इन राशियों के बारे में जानते हैं.
त्रिग्रही योग से इन राशियों को होगा लाभ
मिथुन राशि
मिथुन राशी के नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है जिससे धनलाभ होगा. हालांकि, फैसले सोच-समझकर लें. व्यापार करने वालों को भी अच्छा मुनाफा होगा रिश्ते भी अच्छे रहेंगे. खान-पान का ध्यान रखें वरना आप बीमार पड़ सकते हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए समय अच्छा रहेगा. नौकरीपेशा लोगों को लाभ होगा. यात्रा के योग बन सकते हैं. आपके कार्यस्थल में परिवर्तन हो सकता है. आमदनी में वृद्धि होगी लेकिन आपका खर्च भी बढ़ सकता है.
कल रखा जाएगा विनायक चतुर्थी का व्रत, शुभ मुहूर्त में पूजा करने से दूर होंगे विघ्न
सिंह राशि
सिंह वालों को सफलता मिलेगी और धन लाभ होगा. आपको मनचाही उपलब्धियां मिलेंगी. नई योजना पर काम करने से भविष्य में लाभ मिलेगा. व्यापार में धन लाभ के कई रास्ते खुलेंगे. समाज में मान-सम्मान में बढ़ोत्तरी होगी. आपको धार्मिक आयोजनों में शामिल होने का मौका मिलेगा.
तुला राशि
ग्रहों की शुभ स्थिति बनने से तुला वालों के लिए समय अत्यंत शुभ होगा. आपके कार्य अच्छे होंगे और तरक्की के योग बनेंगे. व्यवसायियों को भी लाभ होगा. रिश्तों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेंगे.
धनु राशि
धनु राशि वालों के लिए फरवरी का महीना बहुत ही अच्छा रहेगा. सफलता, मान-सम्मान और करियर में शानदार ऊंचाइंया मिलेंगी. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. व्यापार करने वालों को भी लाभ होगा. विदेश में नौकरी की इच्छा है तो पूरी हो सकती है.
Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Trigrahi Yog 2025
कुंभ राशि में इन ग्रहों का बनेगा त्रिग्रही योग, चमक जाएगी इन 5 राशियों की किस्मत