डीएनए हिंदी: आज यानी 29 जनवरी को दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami 2023) का व्रत रखा जाएगा. मां दुर्गा की पूजा अर्चना के लिए हर माह की शुक्ल पक्ष की अष्टमी (Durga Ashtami 2023) तिथि को दुर्गा अष्टमी का व्रत होता है. दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami 2023) पर मां दुर्गा की पूजा (Maa Durga Puja) अर्चना करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है. आज माघ माह की शुक्ल पक्ष की दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami 2023) की पूजा की जाएगी. इस दिन मां दुर्गा (Maa Durga) की पूजा करने से न सिर्फ मनोकामनाएं पूरी होती है बल्कि इन उपायों को करने से प्रेम विवाह में आ रही दिक्कतें भी दूर हो जाती है. 

दुर्गा अष्टमी व्रत पर करें ये उपाय (Durga Ashtami 2023 Puja Upay)

- वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनाएं रखने के लिए आपको दुर्गा अष्टमी पर व्रत करना चाहिए और सुबह स्नान करने के बाद मां को सफेद पुष्प अर्पित करने चाहिए. आपको दुर्गा चालीसा का पाठ करना चाहिए इससे आपके जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी.

- घर परिवार की सुख-शांति के लिए आपको 2 कपूर और 12 लौंग को गोबर के उपले पर रखकर जलानी चाहिए. अपने जीवन को अच्छा करने के लिए मंदिर में जाकर मां को वस्त्र भेंट करें और कच्चे नारियल की गिरी का भोग लगाएं.

- दुर्गा अष्टमी के दिन आपको सुबह स्नान आदि के बाग मां दुर्गा की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए. दुर्गा मां की पूजा के बाद उन्हें हलवे और चने का भोग लगाना चाहिए. ऐसा करने से आपके व्यापार में तरक्की होगी और इससे आपको धनलाभ होगा.

- देवी दुर्गा की कृपा बनाएं रखने के लिए आपको एक छोटी कन्या को मां दुर्गा का रूप मानकर आशीर्वाद लेना चाहिए. आपको कन्या से आशीर्वाद लेने के बाद उसे कुछ भेट अवश्य देनी चाहिए.

यह भी पढ़ें - Shani Asta Affects: 31 जनवरी को शनि हो रहे हैं अस्त, अगले 33 दिनों तक इन राशियों के जीवन पर बरपेगा कहर

दुर्गा अष्टमी पर इन मंत्रों के जाप से मिलेगा लाभ (Durga Ashtami 2023 Mantra)

- यदि आपको स्वास्थ्य संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो आपको इस "ऊँ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तु ते।।" मंत्र का पांच बार जाप करना चाहिए और बाद में मां दुर्गा को पांच फलों का भोग लगाना चाहिए.

- प्रेम विवाह में आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए आपको देवी दुर्गा के इस मंत्र "सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके, शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते" का 21 बार जाप करना चाहिए. दुर्गा अष्टमी पर इस मंत्र के जाप के बाद मां दुर्गा को इलायची का भोग लगाएं.

- बच्चों के अच्छे भविष्य और करियर के लिए आपको मां दुर्गा को इस खास मंत्र से प्रसन्न करना चाहिए. आपको इस "या देवी सर्व भूतेषु विद्या रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै, नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमो नमः।।" मंत्र का 11 बार जाप करना चाहिए. मंत्र जाप के दौरान आपको मां दुर्गा के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए. 

- आपको अपने भय पर काबू पाने के लिए देवी मां के इस मंत्र का दो बार जाप करना चाहिए. "जय त्वं देवि चामुण्डे जय भूतार्ति हारिणी। जय सर्वगते देवि कालरात्रि नमोस्तु ते।।" इस मंत्र के जाप के बाद मंदिर की घंटी बजाएं. आज दुर्गा अष्टमी के दिन इस उपाय को करने से आपके सभी भय व डर दूर हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें - Niyati Palat Rajyog: नियति पलट राजयोग से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, गुरु और शुक्र की कृपा से बनेंगे धनवान

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
today masik durgashtami do remedy for love marriage successful life remove tension upay
Short Title
Masik Durga Ashtami Upay: आज दुर्गाष्टमी पर प्रेम विवाह के लिए करें ये खास उपाय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Masik Durga Ashtami 2023
Caption

मासिक दुर्गा अष्टमी 2023

Date updated
Date published
Home Title

Masik Durga Ashtami Upay: आज दुर्गाष्टमी पर प्रेम विवाह के लिए करें ये खास उपाय, दूर हो जाएगी वैवाहिक जीवन की हर बाधा