डीएनए हिंदीः मकर संक्रांति पर सूर्य देव मकर राशि में प्रवेश करते हैं और सूर्य के उत्तरायण होना बहुत ही शुभाकारी होता है. आज के दिन सूर्य की पूजा और अर्घ्य देते हुए कुछ खास मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए. आज के दिन सूर्य पूजा से किस्मत संवर जाती है और मान-सम्मान के साथ ही पद-प्रतिष्ठा भी बढ़ती है. सूर्य के कुछ विशेष  मंत्रों का जाप करना कल्याणकारी होता है.मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य देव के मंत्रों का जाप करना कल्याणकारी होता है.
ग्रहों के राजा सूर्य के मकर राशि में प्रवेश के साथ ही  देवताओं का दिन शुरू होता है. कुंडली में सूर्य का प्रभाव बढ़ता है तो व्यक्ति के मान-सम्मान, पद आदि में वृद्धि होती है. आपको अपने कार्यों में पिता का सहयोग प्राप्त होता है. जो लोग राजनीति में होते हैं, उनको सूर्य के प्रभाव से बड़ा पद मिलता है. सूर्य का तेज आपके भी आभा मंडल को प्रकाशवान करता है. आपके मुख मंडल का तेज बढ़ता है. यही सूर्य जब कमजोर होता है तो व्यक्ति रोगी होता है, कार्य असफल होते हैं, पिता से असयोग रहता है, यश और कीर्ति की हानि होती है. गलत आरोपों से सम्मान को चोट पहुंचता है. मकर संक्रांति के अवसर पर आप सूर्य देव की उपासना से अपनी किस्मत को संवार सकते हैं.

मकर संक्रांति पर सूर्य पूजा विधि
श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी बताते हैं कि मकर संक्रांति के दिन आप सूर्य देव की विधिपूर्वक पूजा करें. स्नान के बाद लाल या नारंगी वस्त्र पहन लें. ऐसे वस्त्र न हों तो कोई भी साफ वस्त्र पहन लें. उसके बाद एक लोटे में जल, गंगाजल, अक्षत्, लाल चंदन और लाल फूल डालकर ओम सूर्याय नम: मंत्र के उच्चारण से उनको जल अर्पित कर दें. इसके बाद आप सूर्य देव के मंत्र का जाप करें.

सूर्य देव के प्रभावशाली मंत्र
1. ओम ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा

2. ओम ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः

3. ओम ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:

राशि अनुसार सूर्य मंत्रों का जाप

मेष: ओम अचिंताय नम:

वृष: ओम अरुणाय नम:

मिथुन: ओम आदिभुताय नम:

कर्क: ओम वसुप्रदाय नम:

सिंह: ओम भानवे नम:

कन्या: ओम शांताय नम:

तुला: ओम इंद्राय नम:

वृश्चिक: ओम आदित्याय नम:

धनु: ओम शर्वाय नम:

मकर: ओम सहस्त्र किरणाय नम:

कुंभ: ओम ब्रह्मणे दिवाकर नम:

मीन: ओम जयिने नम:

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Today makar sankrant worship sun chant mantra surya beej mantra for luck prestige Money and health
Short Title
आज मकर संक्रांति पर इन मंत्रों का करें जाप, सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Makar Sankranti 2023: आज मकर संक्रांति पर इन मंत्रों का करें जाप, सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत
Caption

Makar Sankranti 2023: आज मकर संक्रांति पर इन मंत्रों का करें जाप, सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत

Date updated
Date published
Home Title

आज मकर संक्रांति पर इन मंत्रों का करें जाप, सूर्य की तरह चमकेगी किस्मत और पद-प्रतिष्ठा में होगी वृद्धि