डीएनए हिंदीः आज का दिन ग्रह-नक्षत्र और सितारे आपकी सेहत से लेकर धन, नौकरी-व्यवसाय या आपसी संबंधों पर क्या असर डालेंगे, चलिए जान लें.

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज के दिन आपका स्वभाव अत्यंत रहस्यमय रहेगा. अन्य लोगों के मन का भेद तुरंत ले लेंगे, लेकिन अपने मन की बात किसी से नहीं बाटेंगे. कार्य क्षेत्र पर आज दौड़ धूप भी अधिक करनी पड़ेगी फिर भी आरम्भ में कार्यो में विफल होने पर गुस्सा आएगा. पराक्रम में कमी आएगी लेकिन पूर्व संचित पुण्य से कुछ न कुछ लाभ कमा ही लेंगे.

नौकरी वाले जातक आज मन कहीं अन्य जगह भटकने के कारण जबरदस्ती कार्य करेंगे. अधिकारी वर्ग से सतर्क रहें गरमा-गरमी हो सकती है. संध्या का समय दिन की अपेक्षा बेहतर रहेगा सामाजिक क्षेत्र से सम्मान के साथ धन भी मिलेगा लेकिन खर्च भी करना पड़ेगा. आय व्यय में संतुलन बना लेंगे लेकिन बचत नही कर पाएंगे. संध्या बाद शरीर मे शिथिलता बनेगीं.

व्यवसाय में चल रही समस्याओं के लिए अपने मित्रों से बातचीत करेंगे. मित्रों का सहयोग मिलेगा. आज आप अपने मित्रों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं, जो आपके लिए काफी सुखद रहेगी. विद्यार्थी मन लगाकर पढ़ाई करेंगे, जिससे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकें.

विषयों में समस्या होने पर अपने माता-पिता से बात करेंगे, जिसके लिए उन्हें कोई अच्छा कोचिंग सेंटर ज्वाइन कराया जाएगा. जो लोग घर से ऑनलाइन का कार्य करते हैं, उन्हें सतर्क रहने की आवश्यकता है. सायंकाल का समय आप अपने परिवार वालों के साथ व्यतीत करेंगे, सभी लोग अपने सुख-दु:ख बांटते हुए नजर आएंगे.

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन पूर्वार्ध से ही सेहत संबंधित समस्या खड़ी होगी सर पर कार्य का भार होने पर भी शारीरिक रूप से तैयार नही रहेंगे फिर भी जबरदस्ती करने पर मध्यान के समय समस्या गहरायेगी लेकिन सेहत की आज अनदेखी ही करेंगे. कार्य क्षेत्र पर भाग्य का साथ मिलेगा व्यवसाय में गती रहने से थोड़े ही समय मे अधिक लाभ कमा लेंगे. विरोधी वर्ग बाधा पहुचाने का हर सम्भव प्रयास करेंगे. लेकिन आज सफल नही हो पाएंगे.

धन की आमद एक साथ कई मार्ग से होगी. जोखिम वाले कार्य शेयर सट्टे आदि से जल्द लाभ हो सकता हैं फिर भी ज्यादा लालच में ना पढ़ें. परिवार में शांति रहेगी परिजन मोटा खर्च करने की योजना बनाएंगे. संध्या बाद का समय थकान के बाद भी आनंददायक रहेगा.

व्यापार कर रहे जातक आज अपने व्यापार में अपनी वाणी के कारण नुकसान देखने को मिल सकता है. आज आपका कोई मित्र आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती लाने में मदद करेगा और जो आपके कार्य रुके हुए हैं, उन्हें भी पूरा करेंगे. माता पिता संतान को किसी कार्य के लिए डांट सकते हैं, जिसके कारण वह दु:खी देखेंगे.

घर में किसी पार्टी का आयोजन होगा, जिसमें सभी लोगों का आना जाना लगा रहेगा. आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखे ओर बातों को बहुत ही तोलमोल कर बोलना बेहतर रहेगा. जो लोग समाज की भलाई के लिए कार्य करते हैं, आज उनके मान व सम्मान में वृद्धि देखने को मिलेगी. 

बेरोजगार लोगों को आज अच्छा रोजगार मिलने की खबर बन सकती है, जिससे उनका मन काफी प्रसन्न रहेगा. आज आप मकान, दुकान आदि खरीदने के बारे में सोच सकते हैं. आज आपकी कोई इच्छा पूरी होगी, जिससे आप काफी खुश नजर आएंगे.

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आशा के अनुकूल रहेगा कुछ समय के लिए मौसम में बदलाव के कारण सेहत में गिरावट अनुभव होगी फिर भी व्यस्तता के कारण अनदेखी करेंगे. आज अधिकांश कार्यो में किसी अन्य के ऊपर आश्रित रहना पड़ेगा जिसे भी अपने कार्य सौपेंगे वह कुछ ना कुछ गड़बड़ करेगा.

सहकर्मी एवं नौकरों की गतिविधि पर शक भी होगा क्रोध आएगा लेकिन मजबूरी में प्रदर्शन नही करेंगे. फिर भी आवश्यकता अनुसार लाभ किसी ना किसी माध्यम से अर्जित कर ही लेंगे. घरेलू वातावरण किसी न किसी के रोगग्रस्त रहने से अस्त व्यस्त रहेगा. व्यर्थ के खर्च बढ़ेंगे यात्रा की योजना टलने से मित्र परिजन मायूस होंगे. 

परिवार में सुख शांति देखने को मिलेगी लेकिन किसी के स्वास्थ्य में चल रहा उतार-चढ़ाव आपको परेशान करेगा. किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श करें तो आपके लिए बेहतर रहेगा.  प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने प्रेमी को अपने परिवार वालों से मिलवाएंगे, जिससे उनके विवाह के प्रस्ताव पर मुहर लग सके.

विद्यार्थी किसी खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसमें जीत हासिल होगी और परीक्षा की तैयारी करते हुए नजर आएंगे. माता-पिता संतान के भविष्य को लेकर चिंतित रहेंगे, जिसके लिए वह अपने मित्रों से बातचीत करेंगे और किसी नए कोर्स में एडमिशन के लिए फॉर्म भी भर सकते हैं. आज का दिन आपका बहुत ही बढ़िया रहने वाला है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Today horoscope 17 January 2023 Tuesday Sagittarius-Capricorn Aquarius Astrology Prediction aaj ka rashifal
Short Title
धनु-मकर और कुंभ के जातकों को रहना होगा सचेत, थोड़ी सी चूक पड़ेगी भारी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sagittarius-Capricorn-Aquarius Horoscope 17 January: धनु-मकर और कुंभ के जातकों को रहना होगा सचेत
Caption

Sagittarius-Capricorn-Aquarius Horoscope 17 January: धनु-मकर और कुंभ के जातकों को रहना होगा सचेत

Date updated
Date published
Home Title

धनु-मकर और कुंभ के जातकों को रहना होगा सचेत, थोड़ी सी चूक पड़ेगी भारी