डीएनए हिंदीः दीपावली (Diwali 2022) धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति के लिए मां लक्ष्मी की विशेष पूजा का विधान है. आज के दिन देवी को खील-बताशे के प्रसाद लगाने का कोई एक कारण नहीं बल्कि उसके कई महत्व है. आइये जानते हैं

कार्तिक मास की अमावस्या को दीपावली का पर्व मनाया जाता है. इस बार ये त्योहार 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. दीपावली से जुड़ी अनेक परंपराएं हैं. ऐसी ही एक परंपरा है दिवाली पूजन में देवी लक्ष्मी को खील-बताशे का भोग लगाना. दिवाली की इस परंपरा के पीछे व्यवहारिक, दार्शनिक और ज्योतिषीय कारण छिपे हैं. आइये जानते हैं कौन से वे कारण. 

Diwali Laxmi Ganesh Puja: दिवाली की संपूर्ण पूजा विधि-स्त्रोत और मंत्र, जानें पूजा सामग्री से प्रदोषकाल मुहूर्त तक सब कुछ

दीपावली धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति का त्योहार है. इस दिन मां लक्ष्मी का पूजन कर जीवनभर धन-संपत्ति की कामना की जाती है. खील-बताशे के प्रसाद लगाने का कोई एक कारण नहीं बल्कि उसके कई महत्व है, व्यवहारिक, दार्शनिक, और ज्योतिषीय ऐसे सभी कारणों से दीपावली पर खील-बताशे का प्रसाद चढ़ाया जाता है.

Diwali : आज शाम 5 बजे के बाद ही कर पाएंगे लक्ष्मी-गणेश का पूजन, घर और ऑफिस के 3 मुहूर्त

खील यानी धान मूलत: धान (चावल) का ही एक रूप है. यह चावल से बनती है और उत्तर भारत का प्रमुख अन्न भी है. दीपावली के पहले ही इसकी फसल तैयार होती है, इस कारण लक्ष्मी को फसल के पहले भाग के रूप में खील-बताशे चढ़ाए जाते हैं. खील बताशों का ज्योतिषीय महत्व भी होता है.

कल सूर्य ग्रहण में क्या करें और क्या नहीं, जानिए सूतक का समय और नियम

दीपावली धन और वैभव की प्राप्ति का त्योहार है और धन-वैभव का दाता शुक्र ग्रह माना गया है. शुक्र ग्रह का प्रमुख धान्य धान ही होता है. शुक्र को प्रसन्न करने के लिए हम लक्ष्मी को खील-बताशे का प्रसाद चढ़ाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

 

Url Title
Today on Diwali necessary to offer Kheel Batasha Bhog Prasad to Goddess Lakshmi for complete worship
Short Title
आज दिवाली पर देवी लक्ष्मी को लगाएं खील-बताशे का भोग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आज दिवाली पर देवी लक्ष्मी को खील-बताशे का भोग है जरूरी
Caption

आज दिवाली पर देवी लक्ष्मी को खील-बताशे का भोग है जरूरी

Date updated
Date published
Home Title

आज दिवाली पर देवी लक्ष्मी को खील-बताशे का भोग है जरूरी, इस प्रसाद के बिना पूजा है अधूरी