डीएनए हिंदीः आज 11 दिसंबर को साल का आखिरी संकष्टी व्रत रखा जा रहा है. संकष्टी चतुर्थी व्रत भगवान गणेश जी को समर्पित है और इस दिन महिलाएं संतान की लंबी आयु व सुरक्षा के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत को रखने से जातक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. तो चलिए जानें संकष्टी व्रत की पूजा कैसे करें और चंद्रोदय और पारण का समय क्या है.
संकष्टी गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त और पारण का समय
चतुर्थी तिथि 11 दिसंबर 2022 को शाम 4 बजकर 14 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 12 दिसंबर 2022 को शाम 6 बजकर 48 मिनट पर समाप्त होगी. संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत का पारण चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद किया जाता है. इस बार 11 दिसंबर को चंद्रोदय का समय शाम 7 बजकर 45 मिनट पर बताया गया है.
Dhanurmas: 15 दिसंबर से धनुर्मास शुरू हो रहा, इस दिन से रूकेंगे मांगलिक कार्य
अखुरथ संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि
- चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहने.
- इसके बाद पूजा स्थल की सफाई करके गंगाजल छिड़कें, जिससे जगह शुद्ध हो जाए.
- भगवान गणेश की विधि विधान से पूजा करें, उन्हें फल व लड्डू का भोग लगाएं.
- पूजा के बाद व्रत का संकल्प लें और गणेश चालीसा और गणेश पाठ करें.
- फिर शाम के समय चंद्रमा को अर्घ्य दें.
Surya Gochar: इन 4 राशियों के भाग्योदय की उल्टी गिनती शुरू, रातों-रात बदलेगी किस्मत
संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत के दिन करें ये उपाय
संकष्टी गणेश चतुर्थी के दिन आठ मुखी रुद्राक्ष का विधिवत पूजन करें और गले में माला को धारण कर लें. ऐसा करने से नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति के योग बढ़ जाते हैं.
संकष्टी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को अपने दोनों हाथों से लाल फूल अर्पित करें. फूल चढ़ाते समय 'ऊँ गं गणपतये नम:' मंत्र का जाप करें. इस उपाय को करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है.
संकष्टी गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश को रोली और चंदन का तिलक लगाएं. साथ ही गणेश जी के मंत्र का 11 बार जप करें. मंत्र है - 'वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ: निर्विघ्नं कुरूमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा...' इस उपाय को करने से व्यक्ति की सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है.
Mars Eclipse : सूर्य और चंद्र ग्रहण के बाद ‘मंगल ग्रहण’, 265 साल में दिखता है ये अद्भुत नजारा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Sankashti Chaturthi : आज है साल का आखिरी अखुरथ संकष्टी चतुर्थी व्रत, जाने चंद्रमा निकलने का समय, पूजा विधि