डीएनए हिंदी: कई बार ग्रह-नक्षत्रों के कारण या किसी विशेष ग्रह की खराब दशा के कारण हाथ में आई नौकरी चली जाती है या कार्यस्‍थल पर इतनी परेशानियां खड़ी कर दी जाती हैं कि जातक खुद नौकरी छोड़ देता है. वहीं कई बार लाख प्रयास के बाद भी बेरोजगारी से पीछा नहीं छूट पाता. 

अगर आप इनमें से किसी भी समस्‍या से जूझ रहे तो आपके लिए कुछ उपाय चमत्‍कार साबित होंगे. ये उपाय आपके मन के मुताबिक नौकरी दिलाएंगे और आसपास मौजूद नकारात्मकता और ग्रहों की दुर्बलता को भी दूर करेंगे. 

यह भी पढ़ें: जन्माष्टमी पर पड़ रहा खास संयोग, शुभ मुहूर्त में श्रीकृष्ण को यूं करें प्रसन्न  

 
मनचाही नौकरी पाने के सरल से उपाय

1.मंगलवार के दिन बजरंगबली के मंदिर जाएं और उन्‍हें घी मिश्रित सिंदूर लगाएं और लाल रंग का भोग जैसे हलवा या बेसन की मिठाई का भोग लगाएं. विधिवत पूजन के बाद मंदिर में बैठकर ही हनुमान चालीसा का पाठ करें. 

2.इंटरव्यू में जाने से पहले आप एक उपाय कर के जाएं. इसके लिए एक नींबू और लौंग लेकर किसी हनुमान मंदिर में जाएं और वहां पहुंचकर नींबू में चार लौंग चारो ओर गाड़ दें. इसके बाद इस नींबू को हाथ में लेकर 'ऊं श्री हनुमंते नम:' मंत्र का 108 बार जाप करें. अब जब आप इंटरव्‍यू में जाएं तो इसे अपने साथ ले जाएं. 

3.बेरोजगारी आपका पीछा नहीं छोड़ रही तो आप रोजाना पक्षियों को 7 तरह के अनाजो खिलाएं. 

4.मनचाही नौकरी के लिए सोमवार के दिन व्रत रखें और शिव मंदिर जाकर शिवलिंग का अभिषेक कर अक्षत अर्पित करें. 

यह भी पढ़ें: दो दिन हो कोई भी त्योहार तो जानिए किस दिन मनाना चाहिए, नहीं रहेगा कभी कंफ्यूजन 

5.हर शनिवार को शनिदेव के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं और 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' का कम से कम 108 बार जाप करें. 

6.भगवान श्रीकृष्ण के मूल मंत्र कृं कृष्णाय नमः का 108 बार जाप करने से जीवन की सभी बाधाओं और कष्टों से मुक्ति मिलती है.
 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Tips for get job and remove unemployment astro tricks naukri-pane-ke-upay
Short Title
मनचाही नौकरी पाने के कारगर और सटीक उपाय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मनचाही नौकरी पाने के कारगर और सटीक उपाय
Caption

मनचाही नौकरी पाने के कारगर और सटीक उपाय

Date updated
Date published
Home Title

Astro Tips: मनचाही नौकरी दरवाजे तक चलकर आएगी, बस कर लें ये चमत्‍कारी उपाय