डीएनए हिंदी: Astrology Kalava Benefits अक्सर कई पूजा पाठ के बाद व्यक्ति को रक्षा सूत्र के रूप में कलावा बांधा जाता है. क्योंकि सनातन धर्म (Hindu Religion) में कलावा को बेहद खास माना जाता है . कलावा न केवल किसी व्यक्ति को बल्कि कुछ पेड़ पौधों को भी बांधा जाता है. ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार ऐसे कई पेड़ पौधे हैं, जो व्यक्ति के जीवन में एक अहम स्थान रखते हैं. इन पेड़-पौधों को लगाने और उनकी सेवा करने मात्र से व्यक्ति धन और ऐश्वर्य प्राप्त कर सकता है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसे पांच पेड़ पौधों के बारे में बताया गया है, जिसपर कलावा बांधने से धन से संबंधित परेशानियां दूर हो जाती हैं और हर व्यक्ति के जीवन में सुख समृद्धि आती है. तो चलिए जानते हैं इन खास (Tie Kalawa To These Five Tree And Plant) पेड़ पौधों के बारे में.
पीपल का पेड़
पीपल का पेड़ पवित्र माना जाता है. कहा जाता है इस पेड़ में ब्रह्मा, विष्णु और भगवान शिव का वास होता है और इसके पत्तों में समस्त देवी-देवता विराजमान होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार और शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ की पूजा करके उसमें कलावा बांधना चाहिए. इससे घर में सकारात्मकता आती है.
यह भी पढ़ें - साल 2023 में कब है मकर संक्रांति का पर्व, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, किस मंत्र का करें जाप
केले का पेड़
हिंदू धर्म में केले के पेड़ को बहुत ही शुभ माना जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. अगर केले के पेड़ की पूजा के साथ-साथ उसमें कलावा भी बांधा जाए तो भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और माता लक्ष्मी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है. वहीं अगर कलावा गुरुवार के दिन बांधा जाए तो इससे बृहस्पति देव का शुभाशीष प्राप्त होता है.
बरगद का पेड़
बरगद को वटवृक्ष भी कहा जाता है. वट सावित्री व्रत के दौरान महिलाएं बरगद के पेड़ की पूजा करती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बरगद के पेड़ की पूजा करने के बाद उसमें कलावा बांधने से सुहागिन स्त्रियों के सुहाग की रक्षा होती है और अकाल मृत्यु जैसे योग टल जाते हैं.
यह भी पढ़ें: नए साल का ये रहा कलेंडर, जनवरी से दिसंबर तक के व्रत-त्योहार की देखें पूरी लिस्ट
शमी का पौधा
भगवान शिव और शनिदेव को शमी का पौधा अत्यंत प्रिय है. इसलिए भगवान शिव और शनिदेव की कृपा पाने के लिए व शनि के दोष से बचने के लिए घर में यह पौधा जरूर लगाना चाहिए. साथ ही शमी के पौधे पर कलावा बांधने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं और राहु का दुष्प्रभाव दूर होता है.
तुलसी का पौधा
तुलसी को देवी लक्ष्मी का रूप माना जाता है. घर में तुलसी का पवित्र पौधा जरूर लगाना चाहिए. इसके साथ ही तुलसी के पौधे के आगे दीपक जलाने से और तुलसी में कलावा बांधने से देवी तुलसी की कृपा भी हमेशा बनी रहती है. इससे घर परिवार पर कोई विपत्ति नहीं आती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इन 5 पेड़-पौधों पर बांधें कलावा, घर से दूर होगी नकारात्मकता, चमक जाएगी किस्मत