ज्योतिष में व्यक्ति के कर्म से लेकर जीवन में फलों का आकलन उसकी कुंडली देखकर किया जाता है. कुंडली में शुभ और अशुभ दोनों प्रकार के योग बनते हैं. इन योगों का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर पड़ता है. व्यक्ति को यह ग्रह तब पूर्ण फल देते हैं, जब उन ग्रहों से संबंधित दशा व्यक्ति के ऊपर चलती है. आज हम ऐसे ही एक शुभ योग की बात करने जा रहे हैं, जिसके कुंडली में बनते ही व्यक्ति का राजयोग शुरू हो जाता है. उन्हें जीवन में सुख शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. राज सत्ता मिलती है. समाज में उसको पूर्ण मान- सम्मान मिलता है. आइए जानते हैं कैसे और कब कुंडली में बनता है ये योग और इसके क्या लाभ मिलते हैं...

ऐसे बनते हैं ये राजयोग

ज्योतिष के अनुसार, कुंडली में 12 भाव यानी 12 घर होते हैं. इनमें सभी नौ ग्रह अलग अलग स्थिति में विराजमान होते हैं. ऐसे में जब गुरु के देवता देवगुरु बृहस्पति और ऐश्वर्य के कारक शुक्र ग्रह जब भी एक दूसरे के केंद्र भाव में आमने सामने हों या कुंडली के चौथे और सातवें भाव में हो तो गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होता है. इस राजयोग का लाभ व्यक्ति को ग्रहों के उच्च में या फिर मित्र राशि में विराजमान होने पर मिलता है. वहीं व्यक्ति को किसी भी राजयोग या शुभ फलत तब प्राप्त होता है, जब उस ग्रह की महादशा या अंतर्दशा चली रही हो. 

गजलक्ष्मी राजयोग बनने से मिलते हैं ये लाभ

गजलक्ष्मी राजयोग बनने पर व्यक्ति को जीवन कई लाभ प्राप्त होते हैं. राजयोग बनने पर जीवन में सुख शांति और संपत्ति की कमी नहीं होती. खूब जमीन और जायदाद मिलती है. वहीं शुक्र ग्रह के प्रभाव से व्यक्ति को आकर्षक व्यक्तित्व मिलता है. इसके अलावा समाज में खूब मान और प्रतिष्ठा मिलती है. इस योग के प्रभाव से व्यक्ति की तार्किक क्षमता बेहतर होती है. ये लोग धन जोड़ने में कुशल हो जाते हैं. 

ऐश्वर्य से भर जाता है जीवन

जिन लोगों की कुंडली गजलक्ष्मी राजयोग बनता है. ऐसे लोगों का जीवन ऐश्वर्य से भरा होता है. ये अच्छी और लैविश लाइफ के शौकीन होते हैं. गुरु ग्रह के प्रभाव से व्यक्ति बहुत ही आस्थावान और ईश्वर के प्रति समर्पित होते हैं. इन्हीं जीवन में खूब यश और सम्मान मिलता है. ये कई विषयों के ज्ञाता होते हैं. जीवन में खूब धन संपत्ति पाते हैं. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
This combination of Maa Lakshmi in your Kundali brightens your luck maa lakshmi rajyog
Short Title
कुंडली में मां लक्ष्मी के इस योग से चमक जाती है किस्मत
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajyog In kundali
Date updated
Date published
Home Title

कुंडली में मां लक्ष्मी के इस योग से चमक जाती है किस्मत, जानें क्या आपकी जन्मकुंडली में भी बन रहा है ये योग

Word Count
440
Author Type
Author