डीएनए हिंदी: ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार, कुंडली में मौजूद ग्रहों की दशा अगर ठीक हो तो व्यक्ति का जीवन सुख और समृद्धि से भरा रहता है. ऐसे ही अगर कुंडली में सूर्य (Surya Planet) की स्थिति मजबूत हो तो व्यक्ति को यह यश, कीर्ति प्रदान करता है. इतना ही नहीं इसके तेज होने से जातक जहां भी रहते हैं लीडरशिप (Surya Dev) की भूमिका में रहते हैं. लेकिन लोगों की कुछ खराब आदतें कुंडली में सूर्य देव को कमजोर करती है. जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की कठिनाइयों 9Surya Dev Upay) का सामना करना पड़ता है. 

आज हम आपको इस लेख के माध्यम से इन्हीं (Surya Weak In Kundali) आदतों के बारे में बताने वाले हैं, ताकि आप समय रहते हुए संभल जाएं, तो चलिए जानते हैं इन आदतों के बारे में जो सूर्य देव को नाराज कर देती हैं. 

ये गलत आदतें सूर्य देव को करती हैं नाराज

पिता से लड़ाई 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव कुंडली में तब कमजोर होते हैं जब आप अपने पिता से बहुत ज्यादा लड़ाई झगड़े करने लगते हैं. अगर आप उन्हें अपमानित कर रहे हैं तो आपकी यह आदत सूर्य देव को नाराज करती है. 

यह भी पढ़ें-  हनुमान चालीसा की चौपाइयों में छिपा है लाइफ को डील करने का सीक्रेट, रोज पढ़ें

सूर्योदय के बाद उठना 

इसके अलावा सुबह सूर्योदय के बाद उठना भी आपकी कुंडली में सूर्य को कमजोर करती है. इसलिए रोज सुबह जल्दी उठें और सूर्य नमस्कार करें. ऐसा करने से सूर्य ग्रह मजबूत स्थिति में आएंगे. 

काम का गुणगान

कई लोग अपने काम का गुणगान ज्यादा करते हैं और हमेशा अपनी ही तारीफ में लगे रहते हैं. आपकी ये आदत सूर्य देव को नाराज करती है. इसलिए अपनी इस आदत को सुधार ले तो बेहतर है. 

ऐसे करें सूर्य देव को प्रसन्न

अगर आप सूर्य देव को प्रसन्न करना चाहते हैं तो रोज सुबह उठकर उनको अर्घ्य दें और सूर्य मंत्र का जाप करें. 

यह भी पढ़ें- जिंदगी को खुशहाल और समृद्ध बनाने के लिए याद रखें गरुड़ पुराण की ये 5 बातें

सूर्य मंत्र 

  • ॐ हृां मित्राय नम:
  •  ॐ हृीं रवये नम:
  • ॐ हूं सूर्याय नम:
  • ॐ ह्रां भानवे नम:
  • ॐ हृों खगाय नम:
  • ॐ हृ: पूषणे नम:
  • ॐ ह्रां हिरण्यगर्भाय नमः
  • ॐ मरीचये नम
  •  ॐ आदित्याय नमः
  • ॐ सवित्रे नमः
  • ॐ भास्कराय नमः
  • ॐ अर्काय नमः

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
these habits make surya dev weakr in kundali known astro upay and mantra to please sun planet
Short Title
आपकी ये गलत आदतें कुंडली में सूर्य देव की स्थिति को करती हैं कमजोर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Surya Grah Upay
Caption

आपकी ये गलत आदतें कुंडली में सूर्य देव की स्थिति को करती हैं कमजोर

Date updated
Date published
Home Title

आपकी ये गलत आदतें कुंडली में सूर्य देव की स्थिति को करती हैं कमजोर, इस उपाय-मंत्र से होंगे प्रसन्न