डीएनए हिंदी: हर व्यक्ति जीवन में धनवान बनना चाहता है. इसके लिए वह दिन रात मेहनत भी करता है. इसके अलावा भी कई सारे उपाय करता है, लेकिन जीवन में कुछ गंदी आदतें या गलती व्यक्ति की इच्छाओं को पूर्ण नहीं होने देती हैं. दिन रात मेहनत करने के बाद भी व्यक्ति कंगाल बना रहता है. इसके पीछे व्यक्ति की कुछ खराब आदतों का होना है, जो उन्हें आगे नहीं बढ़ने देती है. वहीं शास्त्रों की मानें तो कुछ आदतें ऐसी हैं, जिन्हें अपनाने से व्यक्ति बहुत कम ही समय में धनवान बन जाते हैं. उनके सामने सफलता के रास्ते खुल जाते हैं. आइए जानते हैं, वो 4 अच्छी आदतें, जिन्हें अपनाने पर ही व्यक्ति धनवान बन जाता है.
घर के साथ ही खुद को साफ सुथरा
हिंदू धार्मिक मान्याताओं के अनुसार, धन की देवी मां लक्ष्मी उसी स्थान पर वास करती है. जहां साफ सफाई होती है. साथ ही व्यक्ति भी साफ सुथरा रहता है. इसके साथ ही रसोई में कभी भी झूठे बर्तन नहीं छोड़ने चाहिए. इस बात का विशेष ध्यान रहे. ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा रूठ जाती है. इससे व्यक्ति के घर की बरकत चली जाती है. धन आने पर भी बचता नहीं है.
जरूरतमंदों की करें मदद
सनातन धर्म में भगवान की पूजा के साथ ही दान को सबसे बड़ा माना गया है. जरूरतमंदों को दान करने से व्यक्ति के जीवन में कभी धन की समस्या नहीं होती. यही वजह है कि वेद पुराणों में भी व्यक्ति को सामर्थ्य अनुसा जरूरतमंदों को दान देने औश्र उनकी मदद करने की बात कहीं है. इससे माता लक्ष्मी समेत सभी देवी देवता प्रसन्न होते हैं.
महिलाओं और बुजुर्गों का करें सम्मान
जिस भी जगह पर महिलाओं और बुजुर्गों का सम्मान किया जाता है. उस घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती है. ऐसे घर पर भगवान विष्णु के साथ ही मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. वहीं जो लोग सुबह के खाने में पहली रोटी गाय को खिलाते हैं. उनके घर में भी खूब बरकत होती है. सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है.
ग्रहों से इसका संबंध
ज्योतिष शास्त्रों की मानें तो व्यक्ति के रहन सहन का सीधा असर उसकी कुंडली और ग्रह नक्षत्रों पर पड़ता है. अच्छे कर्म ग्रहों को अच्छी स्थिति में लाते हैं. वहीं व्यक्ति के बुरे कर्म या आलस उसे सफलता से पीछे कर देता है. धन संपदा की कमी होने लगती है. घर में बीमारी के साथ ही नकारात्मकता का वास होने लगता है. इससे बचने के लिए आलस्य को त्याग दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
जीवन में अपना ली ये 4 अच्छी आदतें तो खुल जाएंगे तरक्की के रास्ते, मिलेगी धन और सफलता