डीएनए हिंदी: 5 Famous Cities Of India For Tantra-Mantra-  वैसे तो देश और दुनिया में जादू और टोने से जुड़ी गतिविधियों पर बैन हैं, बावजूद इसके देश के कई हिस्सों में आज भी तंत्र-मंत्र (Black Magic), टोटके व टोने से जुड़ी कई एक्टिविटीज होती हैं. हालांकि कुछ लोग ही इस इसपर विश्वास रखते हैं और छुप-छुपाकर तंत्र-मंत्र करते हैं या फिर इसमें शामिल होते हैं. आज हम आपको देश के कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने वाले हैं जो काला जादू (Black Magic) के लिए फेमस हैं. भारत में यह पूरी तरह से बैन हैं, फिर भी यहां पर लोग हर तरह की समस्याओं का हल निकलवाने के लिए कई प्रकार के तंत्र-मंत्र, जादू-टोना करते हैं या उसका खुद से अभ्यास करते हैं (Places In India Popular For Black Magic). तो आइए जानते हैं तंत्र-मंत्र के लिए फेमस इन जगहों के बारे में. 

कुशाभद्रा नदी, उड़ीसा  (Kushabhadra River, Odisha)

कुशाभद्रा नदी के आसपास और नदी के नीचे दर्जनों हड्डियां और खोपड़ियां मिलती हैं, क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां पर काला जादू सबसे ज्यादा किया जाता है. न केवल घाटों पर बल्कि सुनसान किनारों पर भी अक्‍सर लोग  तांत्रिक और काले जादू की क्रियाएं करते हुए दिख जाते हैं.

यह भी पढ़ें- नहीं लग रहा वीजा, आज ही करें हनुमान जी के दर्शन, फिर देखें चमत्कार

मणिकर्णिका घाट, वाराणसी (Manikarnika Ghat, Varanasi)

वाराणसी जैसी पवित्र भूमि भी तंत्र-मंत्र काला जादू से अछूता नहीं है. यहां कई अघोरी बाबा शमशान घाट पर जलने वाले लाशों के अवशेषों को खाते हैं. उनका मानना है कि इससे उनकी शक्तियां बढ़ती हैं. मणिकर्णिका घाट पर गुप्त रूप से काला जादू किया जाता है. 

निमतला घाट, कोलकाता (Nimtala Ghat, Kolkata)

कोलकाता के निमतला घाट को भी काले जादू के लिए पहचाना जाता है. पूरी तरह से सन्‍नाटा होने के बाद आधी रात को अघोरी साधना करने वाले लोग निमतला घाट पर आते हैं और जल रहे शवों के अवशेषों को खाते हैं. इसके साथ वे यहां भोर होने से पहले तक बैठकर साधना करते हैं.

यह भी पढ़ें- MP के इस शिवलिंग का हर साल बढ़ता है आकार, जानिए इसके पीछे की अद्भुत कहानी

मायोंग विलेज, असम (Mayong Village, Assam)

असम का मायोंग गांव सदियों से काले जादू के लिए फेमस है. इस गांव में आने से मुगलों और अंग्रेजों को भी डर लगता था. मायोंग गांव में काले जादू से जुड़ी कई कहानियां सुनी-सुनाई जाती हैं. इसके अलावा इस गांव के ज्‍यादातर लोग काले जादू में माहिर माने जाते हैं. इस गांव के लोगों का मानना है कि उन्‍हें काले जादू की शक्ति वरदान के रूप में मिलती है और सदियों से एक से दूसरे में चलती आ रही है.

सुल्तान शाही, हैदराबाद (Sultan Shahi, Hyderabad)

हैदराबाद को इन गतिविधियों का केंद्र माना जाता है, मुख्यतौर पर यहां का सुल्तान शाही ऐसी जगहों में प्रसिद्ध है. कहा जाता है यहां ऐसे अलग-अलग बाबा हैं जो काला जादू कर पैसा वसूल करते हैं, तो कई इसके बदले संभोग के लिए कहते हैं. वहीं कुछ इसके बदले में पशु बलि की भी मांग करते हैं. हैदराबाद में सुल्तान शाही के अलावा तीन और जगहें हैं जहां काला जादू किया जाता है जैसे चित्रिका, मुगलपुरा और शालिबंद.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
these 5 places of india famous for kala jadu manikarnika kushabhadra river popular tantra mantra black magic
Short Title
देश के ये 5 शहर तंत्र-मंत्र और काला जादू के लिए हैं फेमस
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tantra Mantra
Caption

देश के ये 5 शहर तंत्र-मंत्र और काला जादू के लिए हैं फेमस

Date updated
Date published
Home Title

 देश के ये 5 शहर तंत्र-मंत्र और काला जादू के लिए हैं फेमस, इस गांव का मुगल और अंग्रेजों में भी था खौफ