डीएनए हिंदी: मंदिर से पूजा कर के आप लौटें और जब आपके जूते या चप्‍पल न मिलेंं तो मन परेशान जरूर हो जाता है. लेकिन आपको जानकर आश्‍चर्य होगा कि ये चोरी अगर एक विशेष दिन और विशेष भगवान के मंदिर से हुई हो तो इसे शुभ माना जाता है. मान्‍यता है कि ये चोरी आपके संकट को हरने वाली होती हैै.

यह भी पढें: इन Zodiac Sign वालों को नहीं पहनना चाहिए हाथ-पैर में काला धागा, जानें क्या है नियम 

मंदिर से जूते-चप्पल चोरी होने को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं. जहां मंदिर से जूते-चप्पल चोरी होना एक आम बात मानी जाती है, वहीं ज्योतिष के अनुसार यह एक शुभ शकुन होता है. खासतौर पर तब जब शनिवार का दिन हो. इस दिन मंदिर से जूते-चप्पल गुम होने का मतलब है कि जल्द ही बुरे वक्त से मुक्ति मिलने वाली है और आपके ऊपर से दरिद्रता उतरने वाली है. आइए जानें कि शनिवार के दिन जूते-चप्पल गुम होना क्यों शुभ माना जाता है.

जानें कब और किस मंदिर से जूते-चप्पल चोरी होना है शुभ

  • शनिदेव के मंदिर से अगर शनिवार के दिन जूते-चप्पल चोरी हो जाएं तो समझ लें आप पर आने वाली बाधांए दूर होने वाली हैं.
  • शनि का वास पैरों में है, इस कारण पैरों से संबंधित होने के कारण जूते-चप्पल का शनि का ही कारक होते है. इसलिए अगर श‍निवार को शनि के मंदिर से जूते-चप्पल चोरी होना शुभ होता है.
  • बता दें कि श‍न‍ि ग्रह की शांत‍ि के लिए चमड़े के जूते-चप्‍पल का दान दिया जाता है और ऐसे में चोरी होना और भी शुभ हेागा. 

यह भी पढें: Unusual During Worship: पूजा करते हुए बुरे विचार और छींक का आना, देता है इन बातों का संकेत 

  • शनि के अशुभ होने से किसी भी काम में आसानी से सफलता नहीं मिलती, बल्कि बार-बार काम बिगड़ते रहते हैं. ऐसे में अगर मंदिर से जूते चोरी हो जाते हैं, तो इसका मतलब बिगड़े काम बनने वाले हैं.
  • शनिवार को शनि मंदिरों में जूते-चप्पल भी छोड़कर आना भी शुभदायक माना जाता है और ये काले रंग के हों तो और अच्‍छा होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.


 

Url Title
Theft of shoes slippers from temple on saturday is considered auspicious signs 
Short Title
मनाइए कि इस दिन हों मंदिर से जूते-चप्पल चोरी, मिलेगा शुभ फल 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मंदिर में जूते-चप्पल की चोरी होना है शुभ
Caption

मंदिर में जूते-चप्पल की चोरी होना है शुभ

Date updated
Date published
Home Title

Astro Facts : मनाइए कि इस दिन हों मंदिर से जूते-चप्पल चोरी, मिलेगा शुभ फल