सूर्य ग्रहण 2025 नकारात्मक प्रभाव: हर कोई नए साल का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. बस कुछ ही दिनों में दिसंबर का महीना खत्म हो जाएगा और नया साल 2025 शुरू हो जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल 2025 में चार ग्रहण लगेंगे. इसमें 2 सूर्य ग्रहण और 2 चंद्र ग्रहण होंगे. पहला सूर्य ग्रहण चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को लगने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण को अशुभ माना जाता है.
ग्रहण के दौरान शुभ कार्य करने की मनाही होती है. ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं ने कई नियम बताए हैं. नए साल 2025 में पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च को दोपहर 02:20 बजे से शाम 06:16 बजे तक रहेगा. ज्यादा देर नहीं होगी जब यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा. लेकिन यह सूर्य ग्रहण तीन राशि के जातकों के लिए अशुभ रहने वाला है.
मेष राशि
इस राशि के लोगों के जीवन पर सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. इस राशि के लोगों को आर्थिक नुकसान होगा. अनावश्यक खर्चे बढ़ेंगे. ऑफिस में विरोधियों से सावधान रहें, वे आपके खिलाफ साजिश रचने की योजना बना रहे हैं. इस अवधि में कहीं भी निवेश करने से बचें. अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही न बरतें.
कर्क रशि
इस राशि के लोगों को करियर में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कार्यस्थल पर अधिकारी कष्ट देने वाले हैं. दैनिक कार्यों में रुकावट आने की आशंका है. संतान से मतभेद हो सकता है. पैसों और निवेश को लेकर कोई बड़ा फैसला न लें. वित्तीय बचत ख़राब हो सकती है. आध्यात्म की ओर रुझान बढ़ेगा. इस दौरान किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें.
मीन राशि
इस राशि के लोगों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ेगा. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां उत्पन्न होंगी. खर्चे अचानक से बढ़ने वाले हैं. कोई नया प्रोजेक्ट या निवेश शुरू न करें. बड़े फैसले सोच-समझकर लें, नहीं तो परेशानी में पड़ जाएंगे. हर बात दूसरों से साझा न करें. आपको अपने काम पर ध्यान देना चाहिए. पैसों के कारण आपका बना बनाया काम बिगड़ने की संभावना है. कार्यस्थल पर वाद-विवाद हो सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. ये जानकारी सामान्य रीतियों और मान्यताओं पर आधारित है.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पहला सूर्य ग्रहण इन लोगों के लिए होगा बेहद अशुभ, भारी आर्थिक नुकसान के साथ परेशानी बढ़ेगी