डीएनए हिंदी: घर में अमूमन सभी पूजा करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मंदिर जा कर पूजा करने के अमोघ पुण्य मिलता है. इसके पीछे एक नहीं कई वजह होती है. अगर आपको जीवन में आ रही परेशानियों से निजात नहीं मिल पा रहा तो आपको मंदिर जा कर पूजा शुरू कर देनी चाहिए.
भले ही आप अपने घर में या घर के मंदिर में रोज पूजा करते होंगे, लेकिन मंदिर में जाकर ईश्वर के दर्शन करने के कई लाभ होते हैं. मंदिर में पूजा करना ज्यादा पवित्र माना जाता है. अगर आप रोज मंदिर नहीं जा पाते तो आपको जब मौका मिले भगवान के दर्शन करने जरूर जाएं. तो चलिए जानें मंदिर जाने के लाभ क्या हैं.
यह भी पढ़ें: Puja Mistake: पूजा में छोटी सी ये चूक, इंद्र के नाम कर देगा सारा पुण्य फल
मंदिर में ईश्वेर दर्शन के लाभ
- मंदिर में पूजा भगवान को स्वीककार्य होती है, क्योंरकि यहां की गई पूजा पवित्र और शुद्ध होती है.
- मंदिरों में भगवान की प्रतिमा को पुरोहित प्राण-प्रतिष्ठा और पूरी विधि-विधान विराजित कराते हैं और यही कारण है कि यहां भगवान के शक्ति से पाजिटिविटी आती है.
- मंदिर में रोज पूजा, प्रार्थना, ध्यान, कीर्तन, यज्ञ आदि से आसपास का वातावरण भी शुद्ध होता है और सकारात्मनक ऊर्जा फैलती है.
- मंदिर में आने से मन में आत्मि क शांति का अहसास होता है. मंदिरों का निर्माण वास्तु के अनुसार किया जाता है, इसलिए जब कोई व्यक्ति मंदिर में दर्शन करने जाता है तो उसका मन-मस्तिष्क शांत हो जाता है.
- धूप-दीप और शंख और घंटियां की आवाज से मंदिर का वातावरण और यहां आने वाले भक्तों का मन भी शुद्ध हो जाता है.
- मंदिर जानें से व्यक्ति का खुद पर विश्वारस बढ़ाता है और इसी विश्वारस के दम पर वह बड़े सपने देखता है और उन्हें पूरा करता है.
यह भी पढ़ें: Reason for Anger in Astrology: हर बात पर गुस्से का कारण होते हैं ये ग्रह,ऐसे पाएं काबू
जानिएं मंदिर जाने के नियम
- मंदिर में कभी काले या नीले रंग के परिधान नहीं पहनने चाहिए. ईश्वहर के दर्शन या पूजा करते समय पीला, लाल या श्वे त वस्त्र् पहनना शुभ होता है.
- मंदिर में कभी बिना स्ना न किए प्रवेश नहीं करना चाहिए. घर में भी बिना पूजा भगवान को स्पार्श नहीं करना चाहिए.
- महिलाओं को मंदिर में भगवान हनुमान को स्पवर्श नहीं करना चाहिए. मंदिर में प्रवेश करते समय सिर को जरूर ढकना चाहिए. पुरुष या महिला किसी को भी खुले सिर कभी पूजा नहीं करनी चाहिए.
- पूजा के बाद भगवान से भूल-चूक की क्षमा जरूर मांगे.
- Log in to post comments
Puja In Mandir: मंदिर जाकर भगवान के दर्शन करने से खुलता है भाग्य का दरवाजा, दूर होंगी समस्याएं